Bihar Band Live: पटना. बिहार में इंडिया गठबंधन ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में बंद बुलाया है. राजधानी पटना के अलावा गोपालगंज, दरभंगा, आरा, किशनगंज, गया जी, सहरसा समेत कई जिलों में बंद समर्थकों ने जमकर प्रदर्शन किया है. इस दौरान कहीं ट्रेनें रोक दी गईं तो कहीं सड़क पर आगजनी कर आवागमन को बाधित कर दिया गया. महागठबंधन में शामिल घटक दलों ने वोटर लिस्ट रिवीजन के खिलाफ यह बंद बुलाया था. बंद समर्थकों ने सड़कों पर उतरकर टायर जलाए हैं, सड़क जाम की और सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की है. प्रदर्शन के कारण कई जगहों पर आवागमन ठप रहा है. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस की तैनाती रही.
सड़कों पर दिखा नेताओं का हुजूम
बिहार बंद के दौरान पटना की सड़क पर दिग्गज नेता भी नजर आए. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी पहले से तय कार्यक्रम के तहत इस बिहार बंद को धार देने के लिए हवाई जहाज से पटना पहुंचे. पटना पहुंचने के बाद राहुल गांधी आयकर गोलंबर पर पहुंचे. इनकम टैक्स गोलंबर पर पहले से ही बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद थे. यहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ा हुआ था. इसके बाद तेजस्वी यादव, राहुल गांधी, दीपांकर भट्टाचार्य और मुकेश सहनी जैसे दिग्गज नेता एक वाहन पर सवार होकर मार्च के लिए निकले. गाड़ी पर दिग्गज नेताओं के साथ पटना की सड़क पर कार्यकर्ता लगातार पैदल मार्च कर रहे थे.
राहुल समेत कई नेताओं ने दिया संबोधन
पैदल मार्च करते हुए यह हुजूम शहीद स्मारक पहुंचा. यहां निर्वाचन कार्यालय से कुछ दूर पहले ही पुलिस ने बैरिकेडिंग कर रखी थी. कई कार्यकर्ताओं ने यहां बैरिकेडिंग को तोडऩे का भी प्रयास किया औऱ कई बार स्थिति तनावपूर्ण भी बनी. पुलिस लगातार बैरिकेडिंग ना तोड़ने की अपील यहां कर रही थी. इस दौरान महागठबंधन के नेताओं ने अपने संबोधन में केंद्र और राज्य सरकार को घेरा तथा बिहार चुनाव से पहले मतदाता पुनरीक्षण को घातक बताया. राहुल गांधी जब संबोधन दे रहे थे तब उनके हाथ में संविधान का किताब नजर आया. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में वोट की चोरी की कोशिश हो रही है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट
लाइव अपडेट
Bihar Bandh Live : चुनाव आयोग पर राहुल गांधी का हमला
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में वोट की चोरी की गई है. राहुल गांधी ने कहा कि हमारे लोग इलेक्शन कमिश्नर से जाकर मिले थे. मैंने उनसे पूछा कि आपको क्या लगा? और सभी ने कहा कि चुनाव आयुक्त बीजेपी और आरएसएस जैसे बात कर रहे हैं. वो भूल रहे हैं कि वो किसी राजनीतिक पार्टी के नहीं हैं वो हिनुदुस्तान के इलेक्शन कमिश्नर हैं और उनका काम संविधान की रक्षा करना है.
Bihar Bandh LIVE: पटना में बोले राहुल गांधी- कानून आपको नहीं छोड़ेगा
राहुल गांधी ने पटना में कहा कि आपको जो करना है करिए मगर बाद में कानून आप पर लागू होगा. भूलिए मत आप कितने भी बड़े हों, कहीं भी बैठे हों कानून आपको नहीं छोड़ेगा. आपका काम हिन्दुस्तान के संविधान की रक्षा करने का है. आपका काम बिहार की जनता के दिल के अंदर जो हो उसको पूरा करने का है. पटना में राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र, हरियाणा में वोट की लूट हुई है. हरियाणा चुनाव में गड़बड़ हुई है. जहां वोट बढ़े वहां बीजेपी जीती. राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में गरीबों का वोट काटकर बीजेपी जीती. महाराष्ट्र में सभी नए वोट बीजेपी को मिले.
Bihar Bandh Live : राहुल गांधी का सरकार पर आरोप, बोले- बिहार में वोट की चोरी की कोशिश
बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी जब संबोधन दे रहे थे तब उनके हाथ में संविधान का किताब नजर आया. राहुल गांधी ने कहा कि बिहार में वोट की चोरी की कोशिश हो रही है. राहुल गांधी ने कहा, ‘मैं बिहार की जनता को कह रहा हूं कि महाराष्ट्र का चुनाव चोरी किया गया था. वैसे ही बिहार का चुनाव चोरी करने की कोशिश की जा रही है. उन्हें पता लग गया कि हमने महाराष्ट्र मॉडल समझ लिया है, इसलिए वो नया बिहार मॉडल लाए हैं. यह गरीबों का वोट छीनने का तरीका है.’
Bihar Bandh LIVE: आयोग कार्यालय जा सकते हैं राहुल गांधी
कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि महागठबंधन की तरफ से 7 सदस्यों का एक प्रतिनिधिमंडल चुनाव आयोग के कार्यालय में जाएगा. वहां उनकी मुलाकात अधिकारियों से हो सकती है. इधर निर्वाचन विभाग के मुख्य द्वार पर अधिकारी प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल के आगमन के इंतजार में खड़े हैं.
Bihar Bandh LIVE: पटना में प्रदर्शन के बीच बोले तेजस्वी, मतदाता पुनरीक्षण घातक
शहीद स्मारक के पास इंडिया गठबंधन के नेताओं ने भाषण भी दिया है. उनके संबोधन के दौरान निशाने पर केंद्र व राज्य सरकार रही. तेजस्वी यादव, दीपांकर भट्टाचार्य और डी राजा ने यहां कार्यकर्ताओं को संबोधित किया है. सभी नेताओं ने मतदाता पुनरीक्षण को लोकतंत्र के लिए घातक बताया है.
Bihar Bandh LIVE: निर्वाचन कार्यालय से पहले बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश, महागठबंधन
डिया गठबंधन के नेताओं का काफिला शहीद स्मारक पहुंच चुका है. यहां पर पुलिस ने कार्यकर्ताओं को रोकने के लिए बैरिकेडिंग भी की है. हालांकि, यहां महागठबंधन के कार्यकर्ताओं ने बैरिकेडिंग हटाने की कोशिश है. वहां भारी संख्या में पुलिस बल तैनात हैं. इधर निर्वाचन विभाग के मुख्य द्वार पर अधिकारी प्रदर्शनकारियों के शिष्टमंडल के आगमन के इंतजार में खड़े हैं. पटना के शहीद स्मारक के पास काफी हंगामा है. महागठबंधन के मार्च में शामिल कार्यकर्ता यहां बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं. पुलिस उनसे बैरिकेडिंग नहीं तोड़ने की अपील कर रही है.
Bihar Bandh LIVE: सचिवालय थाने ने राहुल के काफिले को रोका
पटना के आयकर गोलंबर से शुरू हुए मार्च को लेकर कहा जा रहा है कि नेता निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक जाएंगे. लेकिन इस बीच पटना पुलिस ने शहीद स्मारक के पास बैरिकेडिंग कर रखी है. शहीद स्मारक तक पहुंचने से पहले ही राहुल गांधी के काफिले को सचिवालय थाना की पुलिस ने रोक दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी है. पुलिस राहुल गांधी को मार्च खत्म करने को कह रही है, जबकि राहुल गांधी चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाने की बात कह रहे हैं.
Bihar Bandh LIVE: सचिवालय थाने ने राहुल के काफिले को रोका
पटना के आयकर गोलंबर से शुरू हुए मार्च को लेकर कहा जा रहा है कि नेता निर्वाचन आयोग के दफ्तर तक जाएंगे. लेकिन इस बीच पटना पुलिस ने शहीद स्मारक के पास बैरिकेडिंग कर रखी है. शहीद स्मारक तक पहुंचने से पहले ही राहुल गांधी के काफिले को सचिवालय थाना की पुलिस ने रोक दिया है. कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच नोकझोंक शुरू हो गयी है. पुलिस राहुल गांधी को मार्च खत्म करने को कह रही है, जबकि राहुल गांधी चुनाव आयोग के कार्यालय तक जाने की बात कह रहे हैं.
Bihar Bandh Live : बिहार बंद में गाड़ी पर नेता सवार, सड़क पर कार्यकर्ताओं का हुजूम
बिहार बंद के दौरान राहुल गांधी और महागठबंधन के नेताओं का काफिला पटना में राजद कार्यालय और जदयू कार्यालय से होते हुए आगे बढ़ रहा है. इस दौरान एक गाड़ी पर मौजूद महागठबंधन के नेता हाथ हिलाकर अपने कार्यकर्ताओं का अभिवादन करते नजर आए. इस गाड़ी पर राहुल गांधी, मुकेश सहनी, दीपांकर भट्टाचार्य समेत कई नेता मौजूद थे. पटना की सड़क पर बंद समर्थकों का भारी हुजूम था जो अपने अपने नेता की गाड़ी के आगे और पीछे-पीछे चल रहे थे. कई कार्यकर्ता और नेता लगातार सड़क पर पैदल चल रहे थे. भारी संख्या में महागठबंधन के घटक दलों के कार्यकर्ताओं की भीड़ को कंट्रोल करने में पुलिस के भी पसीने छूट रहे थे.
Bihar Bandh LIVE: कांग्रेस कार्यकर्ता और पुलिस में नोकझोंक
राहुल गांधी के मार्च के दौरान भाजपा कार्यालय के सामने कांग्रेस कार्यकर्ताओं में तिरंगा झंडा लहराया. इस दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ता भाजपा कार्यालय परिसर में जाने का प्रयास करने लगे. वहां मौजूद पुलिस कर्मियों ने उन्हें रोका तो दोनों के बीच थोड़ी देर के लिए नोकझोक भी देखने को मिली. करीब पांच मिनट में पूरा काफिला वहां से गुजर गया.
Bihar Bandh Live : आयकर गोलबंर पर यातायात सामान्य
महागठबंधन के दिग्गज नेताओं ने पटना के आयकर गोलंबर से अपना पैदल मार्च शुरू किया. इसके बाद आयकर गोलंबर पर धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था सामान्य हो सका. पैदल मार्च के आगे बढ़ने के बाद यहां गाड़ियों का परिचालन शुरू हो गया. इससे पहले आयकर गोलंबर पर काफी देर तक जाम की स्थिति रही थी.
Bihar Bandh LIVE: राहुल गांधी के मार्च में गठबंधन के कई नेता शामिल
राहुल गांधी के साथ महागठबंधन में शामिल कई दलों के नेता मौजूद हैं. बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और वीआईपी पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी भी मार्च में शामिल हैं. बताया जा रहा है कि आयकर गोलंबर से शुरू हुआ यह मार्च निर्वाचन आयोग के कार्यालय तक जाएगा. हालांकि, इस दौरान पुलिस-प्रशासन की पूरी मौजूदगी है. पुलिस पटना में चप्पे-चप्पे पर तैनात है.
Bihar Bandh LIVE: मार्च में उमड़ा समर्थकों का हुजूम, राहुल के साथ दीपंकर और तेजस्वी भी
राहुल गांधी आयकर गोलंबर से शरीद स्मारक के लिए निकल चुके हैं. राहुल गांधी के साथ इस मार्च में तेजस्वी यादव और दीपंकर भट्टाचार्य दिख रहे हैं. हजारों कार्यकर्ताओं के साथ राहुल गांधी का काफिला आगे बढ़ रहा है. भाजपा कार्यालय के सामने आंदोलनकारियों ने जमकर नारेबाजी की. प्रशासन ने भाजपा कार्यालय के सामने पुलिस की काफी व्यवस्था कर रखी है. राहुल गांधी को यहां से गुजरने में 5 मिनट का समय लगा.
Bihar Bandh LIVE: मोतिहारी में बिहार बंद का व्यापक असर
मोतिहारी मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं. बिहार बन्द का आवाहन राष्ट्रीय जनता दल ने किया है और उसी को लेकर मोतिहारी के छतौनी बरियारपुर और मीना बाजार सहित विभिन्न चौक चौराहों पर राजदान के कार्यकर्ताओं ने बिहार बंद को सफल बनाने के लिए एनएच 27 A को जाम कर दिया और चुनाव आयोग से मतदाता पुनरीक्षण कार्य को रोकने की मांग की. कार्यकर्ताओं ने बिहार बन्द के दौरान गाड़ियों को रोकते हुए कहा कि नोटबंदी के बाद यह वोटबंदी चुनाव आयोग के द्वारा किया जा रहा है, जिससे गरीबों की परेशानी बढ़ गई है. इसी को लेकर राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता सड़कों पर हैं और विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
Bihar Bandh LIVE: भागलपुर में लोहिया पुल जाम
इंडिया गठबंधन द्वारा आयोजित बिहार बंदी को लेकर भागलपुर लोहियापुल पर चक्का जाम किया गया. इस दौरान घंटों आवागमन बाधित रही. निजी काम से जा रहे राहगीरों को इस दौरान काफी परेशानी का सामना करना पड़ा राजद कार्यकर्ता बीच सड़क पर लेट गए और राहगीरों को वाहन प्रवेश वर्जित कर दिया इस दौरान राहगीरों बहस भी हुई. आम जनता ने महागठबंधन कार्यकर्ता से सरकारी सेवा बाधित करने की अपील की उन्होंने कहा कि लोहियापुल एक मुख्य सड़क मार्ग लोग इमरजेंसी काम के लिए निकले हैं. प्रदर्शन का यह तरीका सही नहीं साथ ही कहा कि वे लोग घंटे भर से जाम में फंसे हैं. काम बाधित हो रहा है.
Bihar Bandh LIVE: दरभंगा में NH जाम, बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट को रोका गया
बिहार चुनाव से पहले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण में गड़बड़ी को लेकर महागठबंधन की ओर से आहूत बिहार बंद को लेकर महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा शहर के विभिन्न चौक चौराहे सहित NH 27 को मब्बी के सड़क जाम कर प्रदर्शन कर रहे हैं. इसी दौरान प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने दरभंगा जंक्शन पर दरभंगा नई दिल्ली बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन समेत कई ट्रेनों को दरभंगा जंक्शन पर चक्का जाम किया. महागठबंधन कार्यकर्तओं ने बिहार सम्पर्क क्रांति सुपरफास्ट ट्रेन को रोक कर सरकार विरोधी नारेबाजी कर NDA सरकार व चुनाव आयोग से मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण को बंद करने की मांग की.
Bihar Bandh Live : बिहार बंद में शामिल होने पहुंचे तेजस्वी यादव
बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना में काफी प्रदर्शन हुआ है. बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पटना के आयकर गोलंबर के पास पहुंच गए हैं. तेजस्वी यादव के साथ राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में नजर आए हैं.
Bihar Bandh Live : राजद प्रदेश अध्यक्ष ने बताया चुनाव आयोग की कार्रवाई को अनुचित
प्रदेश राजद अध्यक्ष मंगनी लाल मंडल ने कहा कि चुनाव आयोग की यह कार्रवाई अनुचित है. आधार कार्ड, राशन कार्ड सहित कई दस्तावेजों को नहीं माना जा रहा है. गरीबों का नाम कट जायेगा. भाजपा का वोटर बढ़ाने के लिए ऐसा किया जा रहा है. बिहार में हार की आशंका से मोदी सरकार यह कार्रवाई कर रही है. ख़ुफ़िया रिपोर्ट, सर्वे के बाद मोदी सरकार हताशा में है. चुनाव आयोग झूठ बोल रहा है. पहले दस्तावेज मांगे गये. अब फॉर्म मांगा जा रहा है. ऐसे में किसका नाम कटेगा, किसी को पता नहीं है. लोकतंत्र में हमें सड़कों पर उतरने का अधिकार है. कोर्ट में भी हम गये हैं.
Bihar Bandh Live: राहुल गांधी पहुंचे पटना, डाक बंगला से करेंगे मार्च
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पटना पहुंचे. राहुल गांधी बिहार बंद और चक्का जाम के दौरान हवाई जहाज से पटना पहुंचे. वो कार सेपटना के इनकम टैक्स गोलबंर तक जाएंगे और इसके बाद वह पैदल मार्च में शामिल होंगे.
Bihar Bandh Live: राहुल गांधी पहुंचे पटना, डाक बंगला से करेंगे मार्च
कांग्रेस सांसद और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी चुनावी राज्य बिहार में मतदाता सूची संशोधन के विरोध में शामिल होने के लिए पटना पहुंच चुके हैं. लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी पटना पहुंचे. राहुल गांधी बिहार बंद और चक्का जाम के दौरान हवाई जहाज से पटना पहुंचे. वो कार सेपटना के इनकम टैक्स गोलबंर तक जाएंगे और इसके बाद वह पैदल मार्च में शामिल होंगे.
Bihar Bandh Live : बिहार बंद के दौरान गयाजी में प्रदर्शन
गया जी में भी बिहार बंद समर्थक सड़कों पर उतरे. कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. उनमें नजर आ रहा है कि बंद समर्थक सड़क पर ही बैठ गए हैं. प्रदर्शनकारियों में महिलाएं भी शामिल हैं. इनके हाथ में पोस्टर-बैनर नजर आ रहा है.
Bihar Bandh LIVE: दरभंगा में 'नमो भारत' को रोका
बिहार के दरभंगा में बंद समर्थकों ने 'नमो भारत' ट्रेन को रोका. आरजेडी के कार्यकर्ता भोलू यादव के नेतृत्व में इसे रोका गया. उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के इशारे पर इलेक्शन कमिशन काम कर रहा है.
जहानाबाद में SDM और डिप्टी SP की गाड़ी रोकी
जहानाबाद में ना सिर्फ लोग सड़क पर दिखे बल्कि ट्रेन को रोकने की भी कोशिश की गई. जहानाबाद कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पटना-गया पैसेंजर को बंद समर्थकों ने रोकने की कोशिश की. सुबह जब बंद समर्थक प्रदर्शन कर रहे थे तो इस बीच एसडीएम की गाड़ी पहुंची तो हल्का सा प्रदर्शन तेज किया. जहानाबाद में डिप्टी एसपी (ट्रैफिक) की गाड़ी को भी रोकने का प्रयास किया. हालांकि मौके पर मौजूद पुलिस ने बल ने गाड़ी को निकलवाया.
पटना में इनकम टैक्स चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन
बिहार बंद के दौरान पटना में भी जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में जमा हो गए. यहां जबरदस्त नारेबाजी की गई है. प्रदर्शन कर रहे एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम न्यायालय गए हैं और अब जनता के बीच आ रहे हैं. जनता को हम बता रहे हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं जब तक आपको न्याय नहीं मिलता है. यह एनडीए सरकार की साजिश है कि मतदाताओं को मतदान के अधिकार से अलग किया जाए. ये वहीं वोटर हैं जिन्होंने पिछले कई चुनावों में वोट किया है लेकिन अब उनका मताधिकार छीना जा रहा है.
पटना में इनकम टैक्स चौराहे पर जबरदस्त प्रदर्शन
बिहार बंद के दौरान पटना में भी जबरदस्त प्रदर्शन चल रहा है. पटना के इनकम टैक्स चौराहे पर कांग्रेस और राष्ट्रीय जनता दल के कार्यकर्ता भारी संख्या में जमा हो गए. यहां जबरदस्त नारेबाजी की गई है. प्रदर्शन कर रहे एक कार्यकर्ता ने कहा कि हम न्यायालय गए हैं और अब जनता के बीच आ रहे हैं. जनता को हम बता रहे हैं कि हम आपके साथ खड़े हैं जब तक आपको न्याय नहीं मिलता है. यह एनडीए सरकार की साजिश है कि मतदाताओं को मतदान के अधिकार से अलग किया जाए. ये वहीं वोटर हैं जिन्होंने पिछले कई चुनावों में वोट किया है लेकिन अब उनका मताधिकार छीना जा रहा है.
पटना में ट्रेन रोकते पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव.
पटरी पर उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने रोकी रेल
बिहार बंद के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के समर्थक भी सड़क पर उतरे. पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना से सटे सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोक दी. यहां पैसेंजर ट्रेन के इंजन के सामने पप्पू यादव के करीब 50 समर्थक बैठक गए. इस दौरान आरपीएफ बलों के साथ आंदोलनकारियों की हल्की नोंक-झोंक भी हुई. 15 मिनट तक पटना आरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. अब तक यहां चार ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई है. पप्पू यादव यहां समर्थकों के साथ नजर आए.
बिहार बंद के दौरान करीब एक दर्जन गिरफ्तार
मतदाता पुनरीक्षण विशेष अभियान के विरोध में विपक्षी दलों का आज बिहार बंद है. अररिया के फारबिसगंज में बुधवार की सुबह से ही इसका असर दिखने लगा है. फारबिसगंज में यूपीए के कार्यकर्ताओं ने जोगबनी से कटिहार जा रही डेमू सवारी गाड़ी को फारबिसगंज स्टेशन पर रोक कर प्रदर्शन किया. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने चुनाव आयोग ,प्रधानमंत्री मोदी एवं पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. हालांकि, ट्रेन रोकने के तुरंत बाद आरपीएफ ने मुस्तैदी दिखाते हुए करीब एक दर्जन आंदोलनकारियों को हिरासत में लिया.
बिहार बंद के दौरान पटना में प्रदर्शन
बिहार बंद के दौरान राजधानी पटना में भी महागठबंधन के कार्यकर्ता सड़क पर उतरे. पटना के विभिन्न चौक-चौराहों पर महागठबंधन के कार्यकर्ता हाथ में पोस्टर-बैनर लिए नजर आए. यह कार्यकर्ता यहां चक्का जाम कर रहे थे और बिहार में चुनाव से पहले चल रहे मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम को बंद कराने की मांग कर रहे थे.
पटरी पर उतरे पप्पू यादव, समर्थकों ने रोकी रेल
बिहार बंद के दौरान पूर्णिया से निर्दलीय सांसद और कांग्रेस नेता पप्पू यादव के समर्थक भी सड़क पर उतरे. पप्पू यादव के समर्थकों ने पटना से सटे सचिवालय हाल्ट पर ट्रेन रोक दी. यहां पैसेंजर ट्रेन के इंजन के सामने पप्पू यादव के करीब 50 समर्थक बैठक गए. इस दौरान आरपीएफ बलों के साथ आंदोलनकारियों की हल्की नोंक-झोंक भी हुई. 15 मिनट तक पटना आरा रेलखंड पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहा. अब तक यहां चार ट्रेनों के परिचालन में देरी हुई है. पप्पू यादव यहां समर्थकों के साथ नजर आए.
हाजीपुर पटना मार्ग बंद
हाजीपुर में इंडिया गठबंधन के बंद का असर सुबह से ही दिख रहा. राजद विधायक मुकेश रौशन के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने रामाशीष चौक सहित विभिन्न चौक-चौराहों पर टायर जलाकर सड़क जाम कर दी, जिससे हाजीपुर-पटना मार्ग पर आवागमन ठप हो गया. मुकेश रौशन ने बताया कि तेजस्वी यादव के निर्देश पर यह चक्का जाम किया गया है, जिसमें एम्बुलेंस और बच्चों की गाड़ियों को छोड़कर सभी वाहनों का परिचालन रोका गया. प्रदर्शनकारियों ने मतदाता पुनरीक्षण और ट्रेड यूनियन हड़ताल के समर्थन में नारेबाजी की है.
जहानाबाद में पटना गया पैसेंजर रोकी गयी
जहानाबाद में राजद समर्थकों ने मतदाता पुनरीक्षण के विरोध में कोर्ट रेलवे स्टेशन पर पटना-गया पैसेंजर ट्रेन को रोकने की कोशिश की. कार्यकर्ताओं ने रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन किया और काको मोड़ को पूरी तरह जाम कर दिया है. सड़क जाम के कारण आवागमन बाधित रहा. राजद समर्थकों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध दर्ज किया.
खगड़िया में सड़क पर उतरे समर्थक
खगड़िया के राजेंद्र चौक पर इंडिया गठबंधन के कार्यकर्ताओं, खासकर राजद समर्थकों ने टायर जलाकर सड़क जाम कर दी है. बंद समर्थकों ने केंद्र और बिहार सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. राजद समर्थकों का आरोप है कि मतदाता सूची से करोड़ों लोगों के नाम हटाने की कार्रवाई भाजपा के इशारे पर हो रही है. नीरज कुमार ने कहा कि इंडिया गठबंधन इस साजिश को कामयाब नहीं होने देगा. पुलिस ने स्थिति पर नजर रखी है और प्रदर्शनकारियों को नियंत्रित करने की कोशिश की जा रही.
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल