सीपीएम राष्ट्रीय महासचिव एम ए बेबी चक्का जाम में होंगे शामिल
माकपा राज्य कमेटी मनोज चंद्रवंशी ने मंगलवार को कहा कि बुधवार के चक्का जाम में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एमए बेबी, राज्य सचिव ललन चौधरी, केंद्रीय कमेटी सदस्य अवधेश कुमार, विधायक अजय कुमार, विधायक सत्येंद्र यादव, राज्य सचिव मंडल सदस्य अहमद अली सहित अन्य नेता शामिल होंगे.
आज के चक्का जाम में शामिल होंगे डी राजा
भाकपा के महासचिव डी राजा बुधवार की सुबह आठ बजे पटना पहुंचेंगे. उसके बाद महागठबंधन के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण बंद करो, काला श्रम कानून रद्द करो, की मांगो को लेकर नौ बजे आयकर गोलबंर से बिहार चुनाव आयोग कार्यालय तक आयोजित मार्च में शामिल होंगे. इसकी जानकारी मंगलवार को राज्य पार्टी कार्यालय के सचिव इंदुभूषण वर्मा ने दी.
महागठबंधन आज चक्का जाम के साथ बाजार करेगा बंद
मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण के विरोध में 9 जुलाई को महागठबंधन की ओर से बौंसी बाजार में चक्का जाम किया जायेगा. इस दौरान बाजार को भी राजद कार्यकर्ताओं के साथ-साथ महागठबंधन के कार्यकर्ताओं के द्वारा बंद किया जायेगा. प्रखंड राजद अध्यक्ष पंकज दास ने बताया कि वामपंथी दलों के साथ-साथ मजदूर यूनियन के द्वारा भी अपनी मांगों के समर्थन में बिहार बंद का आह्वान किया गया है.
पंकज दास ने बताया कि राष्ट्रीय जनता दल के साथ-साथ इंडिया महागठबंधन में शामिल दल के नेताओं के द्वारा मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान का पुरजोर विरोध किया जा रहा है. इसके पुनरीक्षण से पिछड़ी, अति पिछड़े, दलित एवं अल्पसंख्यकों के मतदाताओं का नाम छट सकता है.
मंगलवार को प्रखंड अध्यक्ष के साथ-साथ राजद के नेता विपिन मिश्रा, कन्हैया कुमार सहित अन्य ने बौंसी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर सुधीर कुमार को बंद से संबंधित ज्ञापन सौंपा है. इसके साथ ही व्यवसायिक कल्याण समिति के अध्यक्ष राजीव उर्फ राजू सिंह को भी आवेदन सौंप कर समर्थन की मांग की है.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
इसे भी पढ़ें: CM Nitish 11 जुलाई को भेजेंगे बढ़ी पेंशन की राशि, 1.11 करोड़ लोगों के खाते में आएगी तीन गुना राशि
इसे भी पढ़ें: Bihar Mausam Samachar: बिहार के 11 जिलों में 9 और 10 जुलाई को आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट