Bihar Band: कोई ट्रेन के इंजन पर चढ़े तो कोई रेलवे ट्रैक पर लेटा, बिहार बंद समर्थकों का पटना में जोरदार प्रदर्शन

Bihar Band: इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जो कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने कई समर्थकों को टांग-टांगकर ट्रैक पर से हटाया है.

By Ashish Jha | July 9, 2025 9:59 AM
an image

Bihar Band : पटना. पटना के सचिवालय हॉल्ट रेलवे स्टेशन पर बुधवार की सुबह से भारी हंगामा शुरू हो गया है. पप्पू यादव के समर्थकों ने अपनी मांगों को लेकर रेलवे ट्रैक पर प्रदर्शन शुरू किया और पटना जाने वाली एक पैसेंजर ट्रेन को रोक दिया. कुछ कार्यकर्ता ट्रेन के इंजन पर चढ़ गए, जबकि अन्य ट्रैक पर लेटकर विरोध जताने लगे. इस दौरान भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया, जो कार्यकर्ताओं को ट्रैक से हटाने की कोशिश कर रही है. पुलिस ने कई समर्थकों को टांग-टांगकर ट्रैक पर से हटाया है.

पुलिस ने किया बल प्रयोग

हंगामे के बीच पप्पू यादव के समर्थकों ने रेलवे ट्रैक को जाम कर यातायात बाधित कर दिया है, जिससे पैसेंजर एक्सप्रेस समेत कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि वे मतदाता सूची संशोधन प्रक्रिया पर रोक और बिहार में कथित अन्याय के खिलाफ सड़कों पर उतरे हैं. पुलिस ने स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए बल प्रयोग शुरू कर दिया और समर्थकों को हिरासत में लेने की कार्रवाई की. हालांकि, कार्यकर्ता लगातार नारेबाजी कर रहे हैं और पीछे हटने से इनकार कर रहे हैं.

सचिवालय हॉल्ट पर काफी देर चला हंगामा

पप्पू यादव ने पहले ही 9 जुलाई को बिहार बंद का एलान किया था, जिसके तहत उनके समर्थक राज्य भर में प्रदर्शन कर रहे हैं. सचिवालय हॉल्ट पर यह हंगामा उसी का हिस्सा माना जा रहा है. प्रदर्शन के कारण रेलवे ट्रैक पर भारी भीड़ जमा हो गई और कई यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ा. पुलिस ने एंबुलेंस और जरूरी सेवाओं को रास्ता देने की कोशिश की, लेकिन ट्रैक जाम होने से सामान्य यातायात पूरी तरह ठप हो गया है. स्थानीय प्रशासन ने स्थिति पर नजर रखते हुए अतिरिक्त फोर्स तैनात किया है.

Also Read: Bihar Band Live: बंद का असर दिखना शुरू, कहीं ट्रेन रोकी तो कहीं सड़क जाम, जगह जगह हो रही आगजनी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version