Bihar Chunav 2025: चिराग पासवान का बड़ा बयान, बोले- नीतीश ही रहेंगे सीएम, हमारा कार्यकर्ता बने उपमुख्यमंत्री

Bihar Chunav 2025:बिहार विधानसभा चुनाव 2025 से पहले NDA में सियासी बयानबाजी तेज हो गई है. केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने साफ कहा है कि उन्हें मुख्यमंत्री बनने की कोई लालसा नहीं है, लेकिन चाहते हैं कि उनकी पार्टी का कोई जमीनी कार्यकर्ता डिप्टी सीएम बने. उन्होंने कहा कि मुझे नीतीश कुमार के नेतृत्व पर पूरा भरोसा है.

By Paritosh Shahi | July 4, 2025 7:29 PM
an image

Bihar Chunav 2025: बिहार में विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर सियासी हलचल तेज हो गई है. इस बीच केंद्रीय मंत्री और लोजपा(आर) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बड़ा बयान दिया है. उन्होंने खुद को मुख्यमंत्री पद की दौर से बाहर बताया और कहा की उनकी पार्टी से कोई योग्य कार्यकर्ता उपमुख्यमंत्री बने.

सीएम पद खाली नहीं

मीडिया से बातचीत के दौरान चिराग पासवान ने स्पष्ट कहा कि फिलहाल बिहार के मुख्यमंत्री पद की कोई वैकेंसी नहीं है. उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार के पास बिहार को आगे ले जाने का अनुभव है. उन्होंने बिहार को संवारा है. ऐसे में मुख्यमंत्री पद पर चर्चा होना ही बेमानी है. चिराग ने यह भी कहा कि वे किसी पद की लालसा नहीं रखते है. उन्होंने डिप्टी सीएम पद को एक गंभीर और जिम्मेदारी भरा पद बताया. इस दौरान उन्होंने इच्छा जताई कि यदि एनडीए की सरकार बने तो उनकी पार्टी का कोई समर्पित कार्यकर्ता इस पद पर बैठे.

बयान के मायने

लोजपा (रा) के चीफ का यह बयान ऐसे समय पर आया है जब महागंठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री पद पर पहले ही घोषित किया जा चुका है. दूसरी ओर एनडीए से नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर कोई संदेह नहीं है. ऐसे में चिराग का बयान एनडीए की एकजुटता का संकेत माना जा रहा है.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

इसे भी पढ़ें: बिहार में अगले 96 घंटे तक फ्लैश फ्लड का खतरा, IMD ने भारी बारिश और आंधी-तूफान का जारी किया अलर्ट

बीजेपी नेता क्या बोले

चिराग पासवान के बयान पर बीजेपी की प्रतिक्रिया भी सामने आई है. बीजेपी प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा ने कहा, “चिराग पासवान ने यह साफ कर दिया है कि 2025 का विधानसभा चुनाव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही लड़ा जायेगा. उनका डिप्टी सीएम पद को लेकर बयान ये बताता है कि वो अपने फायदे से ज्यादा पार्टी को मजबूत करना चाहते है.” प्रभाकर मिश्रा ने यह भी कहा कि महागठबंधन के नेता नीतीश कुमार के बारे में बेवजह बयानबाजी कर रहे है, लेकिन एनडीए में बयानबाजी को लेकर कोई दो राय नहीं है. (मृणाल कुमार)

इसे भी पढ़ें:  15 जुलाई से पहले दानापुर मंडल में शुरू हो जायेगा 8 घंटे पहले चार्ट, नये नियम से इन यात्रियों को होगा फायदा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version