Bihar Chunav 2025: आगामी विधानसभा चुनाव के चलते बिहार की राजनीती में हलचल तेज हो गई है. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने रविवार 29 जून को राजगीर में एक जनसभा को संबोधित किया था. एलजेपी (आर) की सांसद शांभवी चौधरी और वीणा देवी ने इस रैली की प्रशंसा की.
सत्ता नहीं, बिहार फर्स्ट!
पार्टी की सांसद शांभवी चौधरी और वीणा देवी ने चिराग पासवान का खुलकर समर्थन किया और विपक्षी दलों पर तीखा हमला बोला. सांसद शांभवी चौधरी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, हम एनडीए गठबंधन में हैं और हमारा मकसद सत्ता को पाना नहीं बल्कि बिहार का विकास करना है. हमारे नेता चिराग पासवास हमेशा ‘बिहार फर्स्ट और बिहारी फर्स्ट’ के साथ आगे बढ़ते हैं. सभी 243 सीटों पर इस मानसिकता से चुनाव लड़ाना कोई गलत सोच नहीं है बल्कि ये पूरे राज्य को साथ लेकर चलने की भावना है.
नौकरी के बदले मांगते थे जमीन
विपक्ष पर हमला बोलते हुए शांभवी चौधरी ने कहा की कांग्रेस बार-बार संविधान की हत्या करने की बात करती है. लेकिन वो पार्टी पहले भी इमरजेंसी लगाकर संविधान को कुचल चुकी है. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष बिहार को ‘छोटा मोटा राज्य’ कहते हैं. तेजस्वी यादव शिक्षा की बात करते हैं मगर जब उनके पिताजी को सत्ता मिली थी तब नौकरी के बदले जमीन मांगते नजर आये थे.
विपक्ष पर साधा निशाना
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि आरजेडी और कांग्रेस ने मिलकर बिहार के युवाओं का भविष्य बर्बाद किया और लाखो लोगों को पलायन करने पर मजबूर किया. कांग्रेस और आरजेडी कभी भी बिहार का विकास नहीं कर सकती, वे सिर्फ सत्ता के लालच को ध्यान में रखकर बातें करते हैं. वैशाली की सांसद वीणा देवी ने कहा कि हम एनडीए का हिस्सा हैं तो सभी सीटों पर चुनाव तो लड़ेंगे हीं. उन्होंने कहा कि एनडीए की सभी पार्टियां मिलकर एक दूसरे का सहयोग करेंगी और पूरे राज्य में मजबूत तरीके से चुनाव लड़ेंगी.
(मृणाल कुमार की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: खूबसूरत दुनिया का दीदार करने का सपना होगा साकार, दो मरीजों के लिए वरदान बनेगा यह अस्पताल
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल