दिल्ली में आज बिहार कांग्रेस की अहम बैठक, सीट बंटवारे समेत चुनावी रणनीति पर होगी चर्चा

Bihar Election: दिल्ली में सोमवार को बिहार कांग्रेस नेताओं की पार्टी नेतृत्व के साथ अहम बैठक होनी है. बैठक में बिहार विभानसभा चुनाव की रणनीति और सीट बंटवारे पर चर्चा होगी

By Ashish Jha | July 14, 2025 10:14 AM
an image

Bihar Election: पटना. बिहार में विधानसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपनी तैयारियां तेज़ कर दी हैं. इसी क्रम में आज 14 जुलाई को दिल्ली में पार्टी के शीर्ष नेतृत्व के साथ बिहार कांग्रेस के प्रमुख नेताओं की एक महत्वपूर्ण बैठक होने जा रही है. इस बैठक में चुनावी रणनीति और महागठबंधन के भीतर सीट बंटवारे जैसे अहम मुद्दों पर गहन चर्चा होने की उम्मीद है. कांग्रेस मुख्यालय में होने वाली इस बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी प्रमुख रूप से शामिल होंगे. बिहार प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, बिहार कांग्रेस प्रभारी कृष्ण अल्लावरु, बिहार से सभी कांग्रेस सांसद और बिहार में कांग्रेस विधायक दल के नेता शकील अहमद खान भी इस महत्वपूर्ण चर्चा का हिस्सा होंगे.

2 दिन पहले हुई थी महागठबंधन की बैठक

यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब बिहार में महागठबंधन के भीतर चुनावी सरगर्मियां तेज़ हो चुकी हैं. बीते 12 जुलाई को पटना में महागठबंधन के सभी घटक दलों की एक बैठक हुई थी, जिसमें सीटों के बंटवारे को लेकर शुरुआती बातचीत हुई थी. ऐसे में आज की दिल्ली बैठक में कांग्रेस नेतृत्व बिहार के अपने नेताओं से सीट बंटवारे पर उनकी राय लेगा. यह उम्मीद की जा रही है कि कांग्रेस इस बैठक के माध्यम से बिहार में अपनी स्थिति को मज़बूत करने और महागठबंधन के भीतर एक प्रभावी भूमिका निभाने की रणनीति तैयार करेगी.

सीटों को लेकर पार्टी के अंदर बननी है आम राय

बैठक का मुख्य उद्देश्य बिहार में महागठबंधन के साथ मिलकर एक ठोस चुनावी रणनीति बनाना है, ताकि आगामी चुनावों में भाजपा-एनडीए गठबंधन को कड़ी चुनौती दी जा सके. नेताओं के बीच इस बात पर भी विचार-विमर्श होगा कि कैसे सभी घटक दल एकजुट होकर चुनाव लड़ें और जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश दें. सीट बंटवारे पर पार्टी के भीतर आम सहमति बनाने के बाद, कांग्रेस महागठबंधन के अन्य सहयोगियों के साथ अंतिम दौर की बातचीत के लिए तैयार रहेगी. यह बैठक बिहार में कांग्रेस के भविष्य के राजनीतिक कदमों की दिशा तय करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी.

Also Read: Folk Band: मिथिला का ‘फोक बैंड’ रसनचौकी, इन पांच वाद्ययंत्रों पर कभी नहीं बजता शोक धुन

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version