Bihar Election: मधुबनी. पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी और मधुबनी जिला परिषद की चेयरमैन बिंदु गुलाब यादव पहली बार किसी राजनीतिक पार्टी की विधिवत सदस्यता लेंगी. बिंदु गुलाब यादव मुकेश सहनी की पार्टी VIP में शामिल हो रही हैं. झंझारपुर के पूर्व विधायक गुलाब यादव की बेटी बिंदु गुलाब यादव को जिला परिषद के अध्यक्ष के उम्मीदवार के तौर पर राजद ने समर्थन दिया था. माना जा रहा है कि बिंदु गुलाब यादव झंझारपुर से विधानसभा का चुनाव लड़ सकती है. इसी सीट से उनके पिता 2015 में विधायक निर्वाचित हुए थ.
संबंधित खबर
और खबरें