Bihar Election: पसमांदा मुसलमानों को रिझाने में लगी भाजपा, बोले दिलीप जायसवाल- BJP देगी हिस्सेदारी

Bihar Election: भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के नारे पर काम करती है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के नाम पर राजनीति हुई, पर कभी इन लोगों ने पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की.

By Ashish Jha | July 1, 2025 6:56 AM
an image

Bihar Election: पटना. बिहार में इसी साल विधानसभा चुनाव होने हैं. विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी पसमांदा मुसलमानों को रिझाने की कोशिश में लगी है. भाजपा प्रदेश कार्यालय के अटल सभागार में ‘पसमांदा मिलन समारोह’ का आयोजन किया गया. इस समारोह में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा है कि भाजपा की विशेषता रही है कि यह सभी धर्म, समुदाय और वर्ग को साथ लेकर चलने की बात करती है.

पसमांदा को विपक्ष ने ठगा

भाजपा के अध्यक्ष ने कहा कि भाजपा ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के नारे पर काम करती है. विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि मुसलमानों के नाम पर राजनीति हुई, पर कभी इन लोगों ने पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की. भाजपा सबको लेकर चलने में विश्वास रखती है. भाजपा बिहार में पसमांदा मुसलमानों को उनकी हिस्सेदारी देने का काम करेगी. डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा कि वोट बैंक की राजनीति करनेवालों ने पसमांदा मुसलमानों का जीना मुश्किल कर रखा है. उन्होंने पसमांदा समाज के लोगों को भरोसा दिया कि भाजपा इनकी राजनीति में भी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी.

पसमांदा को आरक्षण एनडीए सरकार ने दिया

इस मौके पर बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने शिरकत की. सम्मेलन का उद्घाटन डॉ जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि विपक्ष सिर्फ पसमांदा मुसलमानों की बात वोट के लिए करता है. पसमांदा को आरक्षण एनडीए सरकार ने ही दिया है. कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमरूजमा अंसारी और प्रदेश मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने भी अपनी बात रखी.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version