सोशल मीडिया को लेकर विशेष रणनीति
वॉर रूम से पार्टी का सोशल मीडिया विंग, संगठन के राज्यस्तरीय बड़े नेता, जिला, प्रखंड व पंचायत स्तर के नेता-कार्यकर्ता भी जुड़े हैं. पार्टी नेताओं का व्हाट्सप ग्रुप बनाया गया है. पार्टी अपने नेता चिराग पासवान की गतिविधियों के साथ ही केंद्र व राज्य सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को भी सोशल मीडिया पर प्रमुखता से साझा कर रही है. मीडिया-सोशल मीडिया को लेकर भी वॉर रूम में विशेष रणनीति बनी है. इसके माध्यम सेपार्टी की विचारधारा ‘ बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट ‘ का प्रचार-प्रसार होगा. विरोधियों को आक्रामक तरीके से जवाब देनेऔर पक्ष को बेहतर तरीके से आम जन तक पहुंचाने की भी कोशिश रहेगी. चिराग पासवान को सिर्फ दलित नेता की जगह युवाओं के बीच लोकप्रिय नेता के तौर पर पेश करने का काम किया जायेगा.
चार दर्जन सीटों पर मजबूत तैयारी का दावा
वैसे तो रणनीति के तहत एनडीए की साझीदार लोजपा (रा) राज्य की सभी 243 सीटों पर तैयारी का दावा कर रही है, लेकिन करीब चार दर्जन सीटों पर उसकी बूथ स्तर तक तैयारी है. समन्वय को लेकर सभी सीटों पर बूथ स्तरीय समितियों से लेकर जिला समन्वयकों तक की नियुक्तियां की जा रही हैं. आधार वोट को मजबूत बनाने के लिए पार्टी चुनाव से पहले ही प्रमंडल स्तर पर अपने नेता चिराग पासवान की रैलियां करा रही है. दावा है कि चिराग की रैलियों में सभी वर्ग का जनसमर्थन मिल रहा है. भोजपुर, राजगीर, छपरा के बाद अब 19 को मुंगेर में भी रैली होगी. पार्टी पदाधिकारियों का कहना है कि करीब 50 सीटें चिह्नित की गयी हैं, जहां पर बूथ स्तर तक पार्टी का संगठन बेहद मजबूत है. पार्टी बूथ स्तर तक सर्वे करा रही है. हर जाति व समुदाय के लोगों को लोजपा (रामविलास) से जोड़ने पर काम किया जा रहा है.
Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट