Bihar Election: मुकेश सहनी के निशाने पर कांग्रेस, बोले- बिहार में इस पार्टी का कोई वजूद नहीं
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हो चुके मुकेश सहनी इस समय महागठबंधन में हैं. मुकेश सहनी पिछली बार बीजेपी में जाने को अपनी भूल मानते हैं. मुकेश सहनी कहते हैं कि इस बार जनता सरकार बदलने का मूड बना चुकी है और राजद के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
By Ashish Jha | July 3, 2025 8:22 AM
Bihar Election: पटना. विकासशील इंसान पार्टी के सुप्रीमो मुकेश सहनी ने कांग्रेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने साफ शब्दों में कहा है कि बिहार में कांग्रेस का कोई वजूद नहीं है. कांग्रेस उपचुनाव तक हार रही है. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर काफी सक्रिय हो चुके मुकेश सहनी इस समय महागठबंधन में हैं. मुकेश सहनी पिछली बार बीजेपी में जाने को अपनी भूल मानते हैं. मुकेश सहनी कहते हैं कि इस बार जनता सरकार बदलने का मूड बना चुकी है और राजद के नेतृत्व में बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने जा रही है.
जनाधार के हिसाब से मिलेगी सबको हिस्सेदारी
मीडिया से बात करते हुए मुकेश सहनी ने कहा कि वो खुद भी चुनाव लड़ेंगे और लोगों को अपनी पार्टी सिंबल पर लड़ाएंगे भी. महागठबंधन में सीट शेयरिंग का फॉर्मूले पर कहा कि हमलोग इस पर लगातार बैठक कर रहे हैं. जिस पार्टी का जितना स्टेक होगा, जितनी ताकत होगी उन्हें उस हिसाब से सम्मानजनक सीट मिलेंगी. इसके लिए को-ऑर्डिनेशन कमेटी बनाई गई है. किन्हें कितनी सीटें मिलनी चाहिए उस पर चर्चा जारी है. सीटों की लिस्ट तेजस्वी यादव को सौंप दी गई है. जिनके पास जितने बेहतर कैंडिडेट होंगे और बेहतर समीकरण होगा, उन्हें सीट मिलेगी.
हम खुद तय करेंगे सीट और उम्मीदवार
एक सवाल के जबाव में मुकेश सहनी कहते हैं कि सीट कोई दूसरा कैसे तय करेगा, उम्मीदवार और सीट हम खुद तय करेंगे, लेकिन कहां से चुनाव लड़ेंगे, यह अभी तक तय नहीं है. उन्होंने ये भी माना कि 2020 में महागठबंधन के साथ गठबंधन तोड़ने में उन्होंने थोड़ी जल्दबाजी कर दी थी. अगर तेजस्वी यादव सीट को मैनेज कर लेते तो दोनों भाई साथ रहते. पहले से ही जैसी बात थी कि 25 सीट और डिप्टी सीएम की घोषणा हो गई होती तो आज वे सीएम होते और मैं डिप्टी सीएम इस गलती को दोहराना नहीं है.