बिहार विधानसभा के लिए चुनाव आयोग का बड़ा प्लान, डेढ़ लाख से अधिक लगेंगे CCTV कैमरे, हर बूथ होगा लाइव
Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए बिहार के प्रत्येक बूथ पर दो या तीन सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है. बिहार में पूर्व के विधानसभा अथवा लोकसभा चुनावों के दौरान चुनिंदा बूथों पर ही सीसीटीवी लगाए जाते रहे हैं, जहां से लाइव वेबकास्टिंग की जाती है.
By Ashish Jha | July 20, 2025 8:14 AM
Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर बिहार के सभी बूथों पर 1.50 लाख से अधिक सीसीटीवी कैमरे लगाए जाएंगे. मतदान के दौरान सभी बूथों पर सीसीटीवी के माध्यम से सख्त निगरानी की व्यवस्था होगी. चुनाव आयोग के दिशा-निर्देश पर हरेक बूथ पर सीसीटीवी लगाने को लेकर कार्रवाई शुरू कर दी गई है. इसके लिए बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय द्वारा निविदा जारी कर प्रस्ताव आमंत्रित किया गया है.
पहले चुनिंदा बूथों पर ही थी ये सुविधा
बिहार विधानसभा चुनाव के तहत शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए बिहार के प्रत्येक बूथ पर दो या तीन सीसीटीवी कैमरे लगाने की कार्रवाई शुरू की गई है. बिहार में पूर्व के विधानसभा अथवा लोकसभा चुनावों के दौरान चुनिंदा बूथों पर ही सीसीटीवी लगाए जाते रहे हैं, जहां से लाइव वेबकास्टिंग की जाती है. इन बूथों पर भी प्रवेश द्वारा के समीप जहां से मतदानकर्मी और मतदाताओं की पंक्ति दिखाई दे उसे रिकार्ड किया जाता था. वहीं, अन्य बूथों पर फोटोग्राफी एवं वीडियो ग्राफी की व्यवस्था की जाती रही है.
बिहार में इस बार होंगे 90 हजार से अधिक बूथ
इस बार सभी बूथों पर सीसीटीवी लगाने का निर्णय लिया गया है. इस बार चुनाव के लिए 90,712 बूथों पर मतदान की तैयारी की गई है. इसके पूर्व के लोकसभा चुनाव में राज्य में 77, 895 बूथों का गठन किया गया था. कोरोना काल में 2020 में सर्वाधिक एक लाख 6 हजार बूथों पर मतदान हुआ था. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी विनोद सिंह गुंजियाल के निर्देश पर जिलों के जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा बूथों का सत्यापन करने के बाद नये बूथों का गठन किया गया है.