90 प्रतिशत से ज्यादा जमा हुए फार्म
बिहार सीईओ ने बताया कि अब तक बिहार के कुल 7,89,69,844 मतदाताओं में से 6,81,67,861 यानी 86.32 फीसदी के गणना प्रपत्र एकत्र किए जा चुके हैं. मृत, स्थायी रूप से स्थानांतरित तथा एक से अधिक स्थानों पर पंजीकृत लोगों को ध्यान में रखते हुए कुल मतदाता आधार का 90.84 फीसदी भाग गणना पत्र संग्रहण के दायरे में आ चुका है. अब केवल 9.16 फीसदी मतदाताओं को 25 जुलाई की समय सीमा से पहले अपने गणना प्रपत्र जमा करने हैं
दस दिन और बचे हैं शेष
बिहार एसआईआर के अंतर्गत भरे हुए गणना प्रपत्र जमा करने की अंतिम तिथि को अब 10 दिन शेष हैं. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय ने बताया कि सभी 261 शहरी निकायों के 5,683 वार्डों में विशेष कैंप लगाये गये हैं. इन कैंपों में मतदाताओं को समय पर गणना प्रपत्र भरने के लिए जागरूक किया जा रहा है. चुनाव आयोग का कहना है कि भारत के हर व्यस्क नागरिक को मताधिकार मिला हुआ है. अधिक से अधिक लोगों को इस सूची में शामिल करने का लक्ष्य रखा गया है.
Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार