Bihar Election : बिहार में महागठबंधन का हिस्सा बनेंगे हेमंत सोरेन और पशुपति पारस, साथ लेने पर तेजस्वी यादव हुए तैयार
Bihar Election: तेजस्वी यादव ने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के मुद्दे को लेकर पशुपति पारस ने महागठबंधन में आने की इच्छा जताई है. महागठबंधन के जितने भी हमारे सहयोगी दल हैं, हमने उनके सामने इनके प्रस्ताव को रख दिया है. हम लोगों को लगता है कि जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे.
By Ashish Jha | July 6, 2025 8:37 AM
Bihar Election : पटना. बिहार चुनाव के मद्देनजर बहुत जल्द पशुपति पारस की रालोजपा और झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) महागठबंधन का हिस्सा बनेगी. रामविलास पासवान की जयंती समारोह में रालोजपा कार्यालय पहुंचे नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद ने कहा कि इस पर जल्द ही फैसला लिया जायेगा. उन्होंने कहा कि धर्मनिरपेक्षता और समाजवाद के मुद्दे को लेकर पशुपति पारस ने महागठबंधन में आने की इच्छा जताई है. महागठबंधन के जितने भी हमारे सहयोगी दल हैं, हमने उनके सामने इनके प्रस्ताव को रख दिया है. हम लोगों को लगता है कि जल्द ही इस पर निर्णय लेंगे.
घटक दलों पर जल्द लेंगे फैसला
तेजस्वी यादव ने कहा कि महागठबंधन को एनडीए को हराने की चाहत रखनेवाले सबका साथ मिले, इससे बढ़िया क्या हो सकता है. उन्होंने कहा कि इसी सिलसिले में हमको रांची भी जाना था, लेकिन शिबू सोरेन की तबियत ठीक नहीं थी. वे अस्पताल में भर्ती हैं. झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से भी बात हुई है. उनकी भी इच्छा थी कि महागठबंधन में आएं. हम लोग जल्दी इस पर फैसला ले लेंगे. झारखंड विधानसभा चुनाव में लालू यादव की आरजेडी इंडिया अलायंस का हिस्सा थी. हेमंत सोरेन ने राजद को 6 सीटें दी थी, जिसमें 4 सीटों पर आरजेडी ने जीत दर्ज की थी. एक विधायक सोरेन कैबिनेट में मंत्री भी है. ऐसे में जेएमएम में महागठबंधन में शामिल होने की पूरी आस है.
एक दर्जन सीटों पर है दावेदारी
पशुपति पारस के एनडीए से अलग होने के बाद से महागठबंधन में शामिल होने की चर्चा थी. इसी साल जनवरी में दही-चूड़ा भोज पर जब राजद चीफ लालू यादव उनके घर पहुंचे थे. तभी से महागठबंधन में पारस के आने की अटकलें तेज हो गई थी. कई बार रालोजपा चीफ ने भी इशारों-इशारों में बता दिया था, कि वो देर-सबेर महागठबंधन के सहयोगी बनेंगे. वहीं हेमंत सोरेन की झारखंड मुक्ति मोर्चा भी महागठबंधन में शामिल होने की तैयारी में है. हालांकि पार्टी के नेता ये भी कह चुके हैं कि अगर महागठबंधन में जेएमएम शामिल नहीं हुई तो बिहार में एक दर्जन से ज्यादा सीटों पर चुनाव लड़ेगी.