बिहार में तीन महीने में भाजपा से लाखों नए फॉलोअर्स जुड़े, सोशल मीडिया बना सशक्त सेतु
Bihar Election: भाजपा के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल @BJP4Bihar के फॉलोअर्स की संख्या अप्रैल 2025 में लगभग 6.20 लाख थी, जो अब बढ़कर 6.97 लाख से अधिक हो चुकी है. इसी तरह इंस्टाग्राम पर अप्रैल में 6 लाख फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 6.78 लाख हो गए हैं.
By Anuj Kumar Sharma | July 18, 2025 10:00 AM
Bihar Election: पटना. बिहार भाजपा की डिजिटल उपस्थिति तेजी से बढ़ रही है. बीते तीन महीनों में पार्टी के विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर लाखों की संख्या में फॉलोअर्स बढ़े हैं. इससे पार्टी की ऑनलाइन पकड़ और जनसंपर्क की गति में अभूतपूर्व इज़ाफा हुआ है. भाजपा के आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल @BJP4Bihar के फॉलोअर्स की संख्या अप्रैल 2025 में लगभग 6.20 लाख थी, जो अब बढ़कर 6.97 लाख से अधिक हो चुकी है. इसी तरह इंस्टाग्राम पर अप्रैल में 6 लाख फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 6.78 लाख हो गए हैं. फेसबुक पर भी बड़ी छलांग देखने को मिली है. तीन महीने पहले 9 लाख फॉलोअर्स थे, जो अब बढ़कर 10 लाख पार कर गए हैं.
जन संवाद का प्रभावी उपकरण बना सोशल प्लेटफार्म
भाजपा प्रवक्ता प्रभाकर मिश्रा का कहना है कि “यह बढ़ोतरी केवल संख्यात्मक नहीं है, बल्कि यह इस बात का संकेत है कि जनता भाजपा के कार्यों, विचारों और नेतृत्व के प्रति जुड़ाव महसूस कर रही है. डिजिटल प्लेटफॉर्म अब सिर्फ प्रचार का माध्यम नहीं, जन संवाद का प्रभावी उपकरण बन चुके हैं.” भाजपा के प्रदेश प्रभारी विनोद तावड़े ने अप्रैल माह में सोशल मीडिया और आइटी सेल की कार्यशाला के दौरान स्पष्ट किया था कि आगामी विधानसभा चुनाव में सोशल मीडिया की निर्णायक भूमिका होगी. उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील की थी कि वे एनडीए सरकार की उपलब्धियों को जनता के बीच इस माध्यम से व्यापक रूप से पहुंचाएं. साथ ही, उन्होंने कहा था कि सोशल मीडिया का प्रयोग केवल प्रचार नहीं, बल्कि नई पीढ़ी को पूर्ववर्ती सरकारों के कुशासन की सच्चाई बताने के लिए भी होना चाहिए.
संवाद का जीवंत सेतु बन चुकी है सोशल मीडिया
इसी कार्यशाला में भाजपा अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा था कि कि “सोशल मीडिया और आईटी सेल अब केवल ऑनलाइन टीम नहीं, बल्कि भाजपा और जनता के बीच संवाद का जीवंत सेतु बन चुकी है. आज का मतदाता डिजिटल स्पेस में मौजूद है और वहीं से उसका भरोसा बनता है. हम अपने कार्यकर्ताओं को लगातार प्रशिक्षित कर रहे हैं.” पटना स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में आयोजित कार्यशाला में सोशल मीडिया संयोजक अनमोल शोभित, आईटी सेल संयोजक विकास मेहता और विभिन्न मोर्चों के प्रतिनिधियों ने भी भाग लिया. कार्यशाला के दौरान डिजिटल रणनीति, कंटेंट निर्माण, वीडियो-रील प्रचार और क्षेत्रीय भाषाओं में संदेश निर्माण पर विस्तृत चर्चा हुई.