Bihar Election: वोटर लिस्ट की जांच में हो रही लापरवाही, अरवल में एक BLO निलंबित, शिवहर में 11 का वेतन रोका

Bihar Election: जिला प्रशासन की इस त्वरित और सख्त कार्रवाई से यह स्पष्ट हो गया है कि मतदाता सूची में गड़बड़ी या लापरवाही किसी भी स्तर पर स्वीकार्य नहीं है. साथ ही, इससे अन्य बीएलओ और अधिकारियों को भी एक कड़ा संदेश गया है कि वे अपने कार्यों को पूरी ईमानदारी, निष्ठा और पारदर्शिता के साथ संपादित करें.

By Ashish Jha | July 6, 2025 7:07 AM
an image

Bihar Election: पटना. मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लापरवाही अब सामने आने लगी है. जहां अरवल जिले के कलेर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उसरी चकिया बाँया भाग में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) देवेंद्र कुमार शर्मा को अपने कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है, वहीं शिवहर में लापरवाह 11 बीएलओ के खिलाफ डीएम ने बड़ी कार्रवाई भी की है. इन सभी के वेतन को रोका गया है और कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है. एक साथ 11 बीएलओ पर इस कार्रवाई से हड़कप मचा हुआ है. लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ हुई इस कार्रवाई के बाद मतदाता पुनरीक्षण कार्य में लगे अन्य बीएलओ अलर्ट हो गये हैं. यह अभियान न केवल प्रशासनिक कार्य है, बल्कि लोकतंत्र की बुनियादी प्रक्रिया है. इसका उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है कि कोई भी योग्य नागरिक मतदाता सूची से वंचित न हो. इस कार्य की पारदर्शिता, निष्पक्षता और समयबद्धता आयोग की प्राथमिकता है.

काम की रफ्तार थी बेहद धीमी

शिवहर जिला पदाधिकारी विवेक रंजन मैत्रेय ने विशेष गहन पुनरीक्षण-2025 कार्यक्रम में चिन्हित बीएलओ द्वारा सहयोग नहीं करने पर प्रखण्ड विकास पदाधिकारी – सह-सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन के आलोक में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-सह-अनुमंडल पदाधिकारी, शिवहर को तत्सम्बन्धी कुल-11 कर्मियों का वेतन/मानदेय स्थगित करते हुए स्पष्टीकरण प्राप्त करने का आदेश जारी किया है. ये सभी BLO अब तक कार्य में शिथिलता बरत रहे थे, वे अब सतर्क होकर पुनरीक्षण प्रक्रिया में तेजी ला रहे हैं. प्रशासन ने यह स्पष्ट कर दिया है कि इस लोकतांत्रिक प्रक्रिया में किसी भी स्तर पर लापरवाही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

बर्दाश्त नहीं की जाएगी कोताही

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार अरवल जिले में चल रहे विशेष गहन मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान को गंभीरता से लेते हुए जिला प्रशासन ने लापरवाही बरतने वाले अधिकारियों पर सख्त कदम उठाया है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी कुमार गौरव ने स्पष्ट कर दिया है कि इस महत्वपूर्ण अभियान में किसी भी प्रकार की कोताही को बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इस क्रम में कलेर प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय उसरी चकिया बाँया भाग में तैनात बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) देवेंद्र कुमार शर्मा को अपने कर्तव्यों में घोर लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. करपी प्रखंड के उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोन्हा के बीएलओ उपेन्द्र कुमार से स्पष्टीकरण मांगा गया है और उनके वेतन की निकासी पर तत्काल रोक लगा दी गई है.

लापरवाह कर्मियों के खिलाफ दर्ज होगी प्राथमिकी

यह कार्रवाई जिला शिक्षा पदाधिकारी के माध्यम से की गई है. साथ ही, देवेंद्र कुमार शर्मा के विरुद्ध विभागीय जांच प्रारंभ करने का आदेश भी जारी कर दिया गया है, जिससे आगे उन्हें और भी सख्त दंड मिल सकता है. यह कदम इस बात का स्पष्ट संकेत है कि जिला प्रशासन मतदाता सूची के अद्यतन और पुनरीक्षण कार्य को पूरी पारदर्शिता, जिम्मेदारी और समयबद्धता के साथ संपन्न कराना चाहता है. जिलाधिकारी कुमार गौरव ने जिले के सभी बीएलओ, पर्यवेक्षकों (सुपरवाइजरों) और संबंधित पदाधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि वे अपने दायित्वों का निर्वहन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप करें. उन्होंने चेतावनी दी कि जानबूझकर कार्य में लापरवाही या निष्क्रियता बरतने वाले कर्मियों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version