पारिजात सौरभ बने जन सुराज के पटना महानगर अध्यक्ष, प्रशांत किशोर की पार्टी ने 284 सदस्यों की टीम बनाई

Bihar Election: पार्टी ने पटना जिले में 284 पदाधिकारियों की टीम बनाई है. इसकी कमान पारिजात सौरभ को सौंपी गई है. वह जन सुराज के पटना महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पूनम प्रकाश को महिला जिलाध्यक्ष, अमित कुमार मेहता को युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है.

By Ashish Jha | June 27, 2025 7:08 AM
an image

Bihar Election: पटना. इस साल होनेवाले बिहार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी अपने संगठन को मजबूत करने में लगी है. इसी क्रम में पार्टी ने पटना जिले में 284 पदाधिकारियों की टीम बनाई है. इसकी कमान पारिजात सौरभ को सौंपी गई है. वह जन सुराज के पटना महानगर अध्यक्ष बनाए गए हैं, जबकि पूनम प्रकाश को महिला जिलाध्यक्ष, अमित कुमार मेहता को युवा जिला अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपी गई है. रियाज अहमद को मुख्य प्रवक्ता नियुक्त किया गया है.

जन सुराज नेजिला उपाध्यक्ष बनाया

पीके की जन सुराज पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष मनोज भारती ने इसकी सूची जारी की. पार्टी ने पटना में 10 जिला संरक्षक, 15-15 उपाध्यक्ष, महिला एवं युवा उपाध्यक्ष के साथ 75-75 जिला सचिव, महिला एवं युवा सचिव भी बनाए हैं. सभी के नाम घोषित कर दिए गए हैं. आगामी चुनाव में यह टीम पटना में जन सुराज के संगठन को मजबूत करने और पार्टी के प्रचार मेंअहम भूमिका निभाएगी. प्रभात जायसवाल, प्रणव कुमार पांडे, शंकर कुमार, बैजनाथ यादव, जाकिर हुसैन, पृथ्वी रणधीर, आरके सिंह, रंजन कुमार, गंगाधर गिरि, अर्जुन यादव, विकास सिंह, प्रेम चोपड़ा, पंकज कुमार, सुमित कुमार और कामेंद्र कुमार पटेल को पटना महानगर का जिला उपाध्यक्ष बनाया गया है.

बिहार की सभी सीटों पर पार्टी लड़ेगी चुनाव

प्रदेश कार्यालय से जारी पदाधिकारियों की सूची में उर्मिला कुमारी, सुनीता कुमारी, गीता देवी, विनिता झा, पूनम सिंह, नीतू देवी, रूबी कुमारी, माधुरी कुमारी, बेबी तरन्नुम, सुमन सिंह, भावना कुमारी, अपर्णा बाला, वंदना कुमारी, मधु सिन्हा और अपर्णा यादव को महिला जिला उपाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई है. चुनावी रणनीतिकार से राजनेता बने प्रशांत किशोर नेपिछले साल 2 अक्टूबर को जन सुराज पार्टी का गठन किया था. पीके जोर शोर से अपनी पार्टी का पूरे बिहार में प्रचार कर रहे हैं. इस साल अक्टूबर-नवंबर में बिहार विधानसभा के चुनाव होने की संभावना है. पीके की पार्टी ने राज्य सभी सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version