Bihar Election: पीएम मोदी आज आयेंगे चंपारण, 7200 करोड़ की योजनाओं का देंगे सौगात

Bihar Election: प्रधानमंत्री रेल, सड़क, आइटी और पीएम आवास योजना की करीब 72 सौ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही चार नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.

By Ashish Jha | July 18, 2025 6:43 AM
an image

Bihar Election: पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुकवार को एक बार फिर बिहार आयेंगे. प्रधानमंत्री पूर्वी चंपारण के जिला मुख्यालय मोतिहारी में आमसभा करेंगे. यहां ऐतिहासिक गांधी मैदान में प्रधानमंत्री रेल, सड़क, आइटी और पीएम आवास योजना की करीब 72 सौ करोड़ रुपये से अधिक की योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसके साथ ही चार नयी ट्रेनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना भी करेंगे.

मुख्यमंत्री और राज्यपाल रहेंगे मौजूद

आधिकारिक सूत्रों के मुताबिक प्रधानमंत्री नयी दिल्ली से भारतीय वायु सेना की विशेष विमान से दरभंगा एयरपोर्ट पर उतरेंगे. यहां से वह 10.30 बजे हेलीकॉप्टर से मोतिहारी पहुंचेंगे. प्रधानमंत्री की सभा में राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी मौजूद रहेंगे. इनके अलावा उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी व विजय कुमार सिन्हा, प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डाॅ दिलीप जायसवाल, केंद्रीय मंत्री ललन सिंह, चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह, सतीश चंद्र दूबे और नित्यानंद राय भी मंच पर मौजूद रहेंगे.

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

सभा में लोगों की भारी भीड़ को लेकर कई स्तर से एहतियाती कदम उठाये गये हैं. सभा स्थल व उसके आसपास के इलाकों को भारी सुरक्षा के घेरे में रखा गया है. चप्पे-चप्पे पर जवानों की तैनाती की गयी है. समय पर कार्यक्रम व्यवस्थित तरीके से हो, इसके लिए अधिकारियों व पुलिस पदाधिकारियों की पूरी जिम्मेवारी तय की गयी है. सभा स्थल में प्रवेश के लिए कुल 12 गेट बनाये गये हैं.

बिहार के दिल में बसते हैं मोदी


प्रधानमंत्री के आगमन पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दिल में बिहार और बिहार के दिल में नरेंद्र मोदी बसते हैं. इसिलिए उनके स्वागत के लिए पूरा बिहार एक बार फिर से इंतजार कर रहा है. कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का संकल्प है कि विकसित भारत के साथ साथ विकसित बिहार बने. इस दिशा में पीएम मोदी लगातार काम कर रहे हैं.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version