राजनाथ सिंह आज आ रहे बिहार, BJP नेताओं के साथ करेंगे चुनाव पर मंथन

Bihar Election: डॉ. दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है. कार्यसमिति की बैठक को लेकर मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में डॉ जायसवाल ने प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों से लंबा विचार-विमर्श किया.

By Ashish Jha | July 2, 2025 11:45 AM
an image

Bihar Election: पटना. बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक दलों ने कमर कस ली है. बुधवार को पटना में भारतीय जनता पार्टी की एक बड़ी बैठक हो रही है. भाजपा प्रदेश कार्यसमिति की यह बैठक ज्ञान भवन में होगी. बैठक का उद्घाटन रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे. वहीं, इसकी अध्यक्षता भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल करेंगे. बैठक में विधानसभा चुनाव 2025 की जीत को लेकर विजय संकल्प समेत कई प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. साथ ही चुनाव को लेकर आगे की रणनीति पर विचार-विमर्श होगा.

नये अध्यक्ष काल कार्यसमिति की पहली बैठक

राजनाथ सिंह पार्टी पदाधिकारियों के बीच अपनी बात रखेंगे. डॉ. दिलीप जायसवाल के प्रदेश अध्यक्ष बनने के बाद यह कार्यसमिति की पहली बैठक हो रही है. कार्यसमिति की बैठक को लेकर मंगलवार को पार्टी प्रदेश कार्यालय में डॉ जायसवाल ने प्रदेश कमेटी के पदाधिकारियों से लंबा विचार-विमर्श किया. इस दौरान बैठक की तैयारी की समीक्षा की गई और विभिन्न प्रस्तावों पर मंथन हुआ, जिन्हें कार्यसमिति की बैठक में रखा जाना है.

लालू के खिलाफ पेश होगा निंदा प्रस्ताव

डॉ. दिलीप जायसवाल ने बताया कि कार्यसमिति की बैठक में 1200 लोग भाग लेंगे. साथ ही राजनीतिक प्रस्ताव पारित होंगे. वहीं, राजद प्रमुख लालू प्रसाद द्वारा डॉ. आंबेडकर को अपमानित को लेकर निंदा प्रस्ताव पारित किए जाएंगे. उप मुख्यमंत्री राजनीतिक प्रस्ताव प्रस्तुत करेंगे और उस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह और नित्यानंद राय अपनी बात रखेंगे. इस दौरान केंद्र और राज्य सरकार की उपलब्धियों को विस्तार से रखा जाएगा.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version