पटना पहुंचते ही सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, बोला-वक्फ और संविधान दोनों को बचाना है

Bihar Election: सलमान खुर्शीद ने संविधान की गरिमा और लोकतंत्र की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सभी वर्गों और समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि राजनीतिक दलों को एकजुट होकर देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए, ताकि भारत विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ सके.

By Ashish Jha | June 29, 2025 12:29 PM
an image

Bihar Election: पटना. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री रविवार को पटना एयरपोर्ट पहुंचे. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि वे आज वक्फ कानून के विरोध में आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने आए हैं. उन्होंने कहा, वक्फ को भी बचाना है और संविधान को भी बचाना है. यह हमारे देश की सांप्रदायिक सद्भावना और संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए आवश्यक है.

लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है

सलमान खुर्शीद ने बिहार में चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण पर भी गंभीर चिंता व्यक्त की. उन्होंने कहा, “इस मुद्दे पर सभी राजनीतिक दलों ने अपनी-अपनी चिंताएं जाहिर की हैं. निश्चित तौर पर इसे गंभीरता से देखा जाना चाहिए, क्योंकि मतदाता सूची में अनियमितताएं लोकतांत्रिक प्रक्रिया को प्रभावित कर सकती हैं.” उन्होंने आगे कहा, “भारत आज एक ऐसे मोड़ पर है, जहां हमें यह देखना जरूरी है कि हम कहां हैं और किस दिशा में जा रहे हैं. हम झगड़ते और लड़ते हुए पीछे हट रहे हैं. इसलिए, पूरे देश को इस स्थिति पर ध्यान देना चाहिए और मिलकर यह समझना होगा कि हम कहां-कहां पिछड़ रहे हैं.”

एकजुट होने की जरुरत

सलमान खुर्शीद ने संविधान की गरिमा और लोकतंत्र की मजबूती पर जोर देते हुए कहा कि सभी वर्गों और समुदायों के अधिकारों की सुरक्षा जरूरी है. उन्होंने इस बात पर भी बल दिया कि राजनीतिक दलों को एकजुट होकर देश के संवैधानिक मूल्यों की रक्षा करनी चाहिए, ताकि भारत विकास के पथ पर निरंतर आगे बढ़ सके. पटना में उनके आगमन के दौरान, विभिन्न सामाजिक और राजनीतिक संगठनों के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे, जिन्होंने वक्फ कानून के संरक्षण और मतदाता सूची के उचित पुनरीक्षण की मांग को समर्थन दिया.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version