बिहार में महागठबंधन के सीएम फेस पर सस्पेंस खत्म, कांग्रेस नेता अखिलेश सिंह ने बता दिया नाम

Bihar Election: सीट शेयरिंग के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कही कोई दिक्कत नहीं है. समय पर सब हो जाएगा. हम पहले भी साथ-साथ चुनाव लड़ चुके हैं. हमारे बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है.

By Ashish Jha | June 27, 2025 7:46 AM
an image

Bihar Election:पटना. कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्लूसी के सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह देर शाम बिहार विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से मिलने पहुंचे. रात के अंधेरे में दोनों नेताओं की घंटों मुलाकात हुई और बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर बातचीत हुई. तेजस्वी यादव से मुलाकात के बाद अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि राजनीति में मिलना-जुलना तो लगा रहता है. सामाजिक सारोकार का काम है, हमलोग मिलते रहते हैं. अखिलेश सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि तेजस्वी यादव ही बिहार के सीएम बनेंगे. “तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा सीएम.”.

सीट शेयरिंग में नहीं होगी कोई दिक्कत

राजद से करीबी रिश्ता रखनेवाले कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि महागठबंधन की तरफ से मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव नहीं बनेंगे तो और कौन बनेगा. सीट शेयरिंग के सवाल पर कांग्रेस नेता ने कहा कि कही कोई दिक्कत नहीं है. समय पर सब हो जाएगा. हम पहले भी साथ-साथ चुनाव लड़ चुके हैं. हमारे बीच किसी तरह का कोई मतभेद नहीं है. बिहार को लेकर कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बयान पर सत्ता पक्ष के हमले पर अखिलेश प्रसाद सिंह ने कहा कि इन लोगों को मल्लिकार्जुन खड़गे की बात चुभती है.

कांग्रेस अब तक सीएम पद पर साध रखी थी चुप्पी

रात के अंधेरे में तेजस्वी यादव से मुलाकात करने आए कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष और सीडब्लूसी के सदस्य अखिलेश प्रसाद सिंह ने साफ शब्दों में कह दिया है कि सीएम तो तेजस्वी यादव ही होगा. “तेजस्वी नहीं तो और कौन बनेगा सीएम.”. अब तक कांग्रेस प्रभारी और प्रदेश अध्यक्ष इस सवाल को टालते रहे हैं. उन दोनों का कहना है कि बैठक के बाद इस पर फैसला लिया जाएगा. सीएम उम्मीदवार को लेकर कांग्रेस में ही दो तरह की बातें निकलकर सामने आ रही है. अब देखना यह होगा कि कांग्रेस आगे क्या फैसला लेती है.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version