Bihar Election: लाठी की जगह होगी कलम की बात, आज बिहार के युवाओं से तेजस्वी यादव करेंगे संवाद

Bihar Election: राजधानी पटना में आज राष्ट्रीय जनता दल छात्र युवा समागम का आयोजन किया है. कभी लाठी रैली करने वाले राजद आज कलम बांटने का काम करेगा. आज तेजस्वी यादव ने छात्र युवा संगम में बिहार के विभिन्न जिलों से 10 हजार छात्रों को बुलाया है. तेजस्वी यादव छात्रों को आज कलम बांटेंगे.

By Ashish Jha | June 26, 2025 10:32 AM
an image

Bihar Election: पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर हलचल तेज है और तमाम राजनीतिक दल चुनाव से पहले हर तबके को लुभाने में जुटे हैं. इसी कड़ी में गुरुवार को बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव छात्रों के बीच मौजूद रहेंगे. पटना के बापू सभागार में छात्र युवा संसद का आयोजन किया जाएगा. इस संसद में तेजस्वी यादव छात्रों की समस्याओं से मुखातिब होंगे.

युवाओं के कंधे पर बिहार

पटना में छात्र युवा संसद से पहले तेजस्वी यादव ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर इसकी जानकारी दी है. तेजस्वी यादव ने एक्स पोस्ट के जरिए छात्रों के मुद्दे पर बिहार सरकार को भी घेरा है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा है कि छात्र और युवाओं के कंधों पर सवार होकर ही देश का सबसे युवा प्रदेश बिहार 21वीं सदी में प्रगति और समृद्धि की उड़ान भर सकता है. बिहार की शिक्षा व्यवस्था की दुर्गति और बेरोजगारी की भयावह स्थिति से भाजपा नीतीश सरकार ने बिहार के भविष्य को अंधकारमय बनाने में कोई कसर बाकी नहीं रखा है.

शिक्षा को लेकर उठाया सवाल

पटना. राजद नेता और विधानमंडल में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने छात्र युवा संसद को लेकर बिहार की एनडीए सरकार पर हमला बोला है. तेजस्वी यादव ने एक्स पर लिखा कि 17 वर्षों तक NDA सरकार ने बिहार की शिक्षा व्यवस्था को रसातल में पहुंचा दिया था. तेजस्वी ने कहा है, “17 महीने के छोटे से कार्यकाल में हमने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से प्रथम बार शिक्षा विभाग जदयू कोटे से लेकर अपने पास राजद कोटे में रखा. वहां कम समय में गुणात्मक कार्य कर रिकॉर्ड तोड़ समय में 2 लाख से अधिक शिक्षकों की नियुक्ति की थी.”

कलम की ताकत पहचानें युवा

बिहार के युवाओं और छात्रों को लामबंद करने तथा बिहार के वर्तमान राजनीतिक परिदृश्य को लेकर उनके दायित्वों के प्रति उन्हें सजग बनाने के लिए राष्ट्रीय जनता दल छात्र युवा संसद का आयोजन कर रही है. इस आयोजन में शामिल होनेवाले सभी छात्रों एवं युवाओं के बीच कलम की ताकत पर बिहार के उत्थान को लेकर उनकी प्रतिबद्धता के प्रतीक के रूप में कलम वितरित किया जाएगा.

बिहार में शिक्षा, रोजगार की अनदेखी

शिक्षा और कौशल ही बिहार के युवाओं को आधुनिक वैश्विक जगत की चुनौतियों के प्रति सजग बना सकता है. कलम और कौशल की ताकत ही देश एवं बिहार को समृद्धि और शांति के मार्गपर अग्रसर कर सकती है. शिक्षा, रोजगार जैसे अति महत्वपूर्ण विषयों की अनदेखी कर रही इस सरकार को बिहार जैसे गरीब राज्य में सत्ता में बने रहने का कोई अधिकार नहीं रह जाता है. बिहार के युवाओं एवं छात्रों की जागरूकता, समाज के प्रति उनके प्रतिबद्धता, समता और समावेश सुनिश्चित करनेवाली उनकी समाजवादी विचारधारा के प्रति उनके समर्पण के प्रतीक के रूप में कलम उन्हें सदैव उनके दायित्वों का स्मरण करवाते रहेगा.

शिक्षा के प्रति सरकार उदासीन

बिहार के विद्यालयों एवं कॉलेजों में शिक्षकों का अभाव, पाठयक्रम में गुणवत्ता की कमी, पठन-पाठन को लेकर सरकार की उदासीनता, चिंतनीय ड्रॉप आउट रेट इत्यादि समस्याएं बिहार के छात्रों को घेरे हुए हैं. वहीं हर परीक्षा में पेपर लीक, धांधली कॉलेज में सेशन लेट चलना, नौकरी और रोजगार के अवसरों का अभाव, बिहार में पूंजी निवेश की कमी इत्यादि समस्याओं से बिहार का युवा जूझ रहा है.

युवाओं का भविष्य सुरक्षित नहीं

तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि जहां युवा और छात्र अपनी हर वाजिब मांग उठाने पर भी पुलिस के डंडों का शिकार बनते हों, ऐसे राज्य और ऐसी सरकार में छात्रों और युवाओं का भविष्य कभी सुरक्षित नहीं हो सकता. बिहार के युवा और छात्र बिहार के पिछड़ेपन और गरीबी के दुष्चक्र को तभी तोड़ पाएंगे, जब उनके विषयों पर पूरी तरह से उदासीन भाजपा नीतीश सरकार को वह सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाएंगे.

Also Read: छठ के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव के आसार, 22 साल बाद आयोग जांच रहा वोटर लिस्ट

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version