Bihar Elections 2025: ‘तेजस्वी की पत्नी राजलक्ष्मी बिहार में कैसे बनीं वोटर’, केंद्रीय मंत्री ने की जांच की मांग
Bihar Elections 2025: मंगलवार को पटना में मीडिया से बात चीत के दौरान केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने को लेकर सवाल उठाया है. उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव खुद के समाजवादी होने का दावा करते हैं, लेकिन उन्होंने अपनी पत्नी का नाम क्यों बदला?
By Prashant Tiwari | July 8, 2025 3:55 PM
Bihar Elections 2025: बिहार में वोटर वेरिफिकेशन को लेकर इन दिनों राजनीति अपने चरम पर है. विपक्ष जहां इसे साजिश बताकर वोटरों को नाम वोटर लिस्ट से हटानी की चाल बता रहा है तो वहीं सत्ता पक्ष लगातार इसके समर्थन में बयान दे रहा है. वहीं, इन सबके बीच मोदी कैबिनेट में मंत्री गिरिराज सिंह ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर बड़ा हमला बोला है. मंगलवार को पटना में मीडिया से बात चीत के दौरान उन्होंने तेजस्वी यादव की पत्नी का नाम वोटर लिस्ट में शामिल कराने को लेकर सवाल उठाया. उन्होंने कहा कि राजश्री मतदाता कैसे बनीं? इसकी जांच होनी चाहिए.
तेजस्वी ने अपनी पत्नी का नाम क्यों बदला? गिरिराज
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, “तेजस्वी यादव खुद के समाजवादी होने का दावा करते हैं, लेकिन यह किस तरह का पाखंड है? उन्होंने अपनी पत्नी का नाम क्यों बदला? अगर वह ईसाई थीं तो क्या गलत था? क्या ईसाई होना अपराध है?” इस दौरान गिरिराज सिंह ने जांच की मांग उठाते हुए कहा, “वोटर लिस्ट में तेजस्वी यादव की पत्नी के नाम को लेकर जांच होनी चाहिए. वो किस तरह से वोटर बनी हैं? क्या यह नागरिकता प्रमाण पत्र के आधार पर हुआ?”
घुसैठियों को भारत का नागरिक बनाना चाहता है विपक्ष: केंद्रीय मंत्री
मतदाता सूची पर विपक्ष के आरोपों पर केंद्रीय मंत्री ने कहा, “तेजस्वी यादव आधार कार्ड को लेकर सवाल उठा रहे हैं, लेकिन आधार कार्ड पर लिखा होता है कि यह नागरिकता का प्रमाण नहीं है. इसको भी समझना होगा कि जो नागरिक है, वही वोटर होगा. आखिर डर किसको है? क्या घुसैठियों को भारत का नागरिक होना चाहिए?”