गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे केवल भारत निर्वाचन आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अधिकृत वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स से ही जानकारी लें. असत्य और अप्रमाणिक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी संभव है.
26 जुलाई तक पूरी होगी प्रक्रिया
पटना में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र (ईएफ) के वितरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पटना के DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 26 जुलाई तक हर हाल में यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होना है. इससे पहले सभी मतदाताओं तक फार्म पहुंचना आवश्यक है. इसके लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां बीएलओ मौजूद रहेंगे.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
DM ने लोगों से की अपील
DM ने बताया कि बाकी दिनों में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म बांटेंगे और भरवाएंगे. मतदाता चाहें तो voters.eci.gov.in वेबसाइट पर अपना एपिक नंबर डालकर भी गणना फार्म डाउनलोड कर सकते हैं. DM ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इन शिविरों में सक्रिय भाग लें और समय रहते फार्म भरें ताकि चुनावी तैयारियां सुचारु रूप से पूरी हो सकें.
इसे भी पढ़ें: 8 जुलाई तक बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने 18 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट
इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वेक्षण के लिए ETS मशीन से सीमा सत्यापन का काम शुरू, पूरा होकर रहेगा सर्वे का काम