Bihar Elections 2025: बिहार चुनाव की वायरल डेट्स फर्जी, मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने दी चेतावनी

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तिथियों को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरों को लेकर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सफाई दी है. उन्होंने इन्हें भ्रामक और पूरी तरह फर्जी बताया है. साथ ही मतदाताओं से अपील की है कि वे केवल आधिकारिक स्रोतों से ही चुनाव से जुड़ी जानकारी प्राप्त करें.

By Paritosh Shahi | July 3, 2025 5:47 PM
an image

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखों को लेकर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही खबरों पर मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने सख्ती दिखाई है. उन्होंने स्पष्ट किया है कि चुनाव छह चरणों में 21 अक्टूबर से 20 नवंबर तक और मतगणना 24 नवंबर को होगी वाला दावा पूरी तरह निराधार और झूठा है. उन्होंने दोहराया कि भारत में किसी भी प्रकार के चुनाव की तिथियों की घोषणा केवल भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ही की जाती है. आयोग की मंजूरी के बिना किसी भी तरह की जानकारी साझा करना अवैध है और आम मतदाताओं को भ्रमित करने वाला हो सकता है.

गलत जानकारी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने लोगों से अपील की है कि वे केवल भारत निर्वाचन आयोग और राज्य के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की अधिकृत वेबसाइट या सोशल मीडिया हैंडल्स से ही जानकारी लें. असत्य और अप्रमाणिक जानकारी फैलाने वालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई भी संभव है.

26 जुलाई तक पूरी होगी प्रक्रिया

पटना में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाताओं के बीच गणना प्रपत्र (ईएफ) के वितरण का कार्य युद्धस्तर पर किया जा रहा है. जिला निर्वाचन पदाधिकारी और पटना के DM डॉ. त्यागराजन एसएम ने समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को 26 जुलाई तक हर हाल में यह प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. 1 अगस्त को प्रारूप मतदाता सूची का प्रकाशन होना है. इससे पहले सभी मतदाताओं तक फार्म पहुंचना आवश्यक है. इसके लिए प्रत्येक शनिवार और रविवार को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक बूथों पर विशेष कैंप आयोजित किए जाएंगे, जहां बीएलओ मौजूद रहेंगे.

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

DM ने लोगों से की अपील

DM ने बताया कि बाकी दिनों में बीएलओ घर-घर जाकर फॉर्म बांटेंगे और भरवाएंगे. मतदाता चाहें तो voters.eci.gov.in वेबसाइट पर अपना एपिक नंबर डालकर भी गणना फार्म डाउनलोड कर सकते हैं. DM ने मतदाताओं से अपील की है कि वे इन शिविरों में सक्रिय भाग लें और समय रहते फार्म भरें ताकि चुनावी तैयारियां सुचारु रूप से पूरी हो सकें.

इसे भी पढ़ें8 जुलाई तक बिहार के इन जिलों में होगी बारिश, IMD ने 18 जिलों में जारी किया येलो अलर्ट

इसे भी पढ़ें: जमीन सर्वेक्षण के लिए ETS मशीन से सीमा सत्यापन का काम शुरू, पूरा होकर रहेगा सर्वे का काम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version