Bihar Chunav: ‘वोटर लिस्ट से नाम हटाने आ रहे बीएलओ, गांवों में घुसने नहीं देंगे’, बिहार के निर्दलीय सांसद का ऐलान
Bihar Chunav: बिहार के पूर्णिया से सांसद पप्पू यादव ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने दावा किया है कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. ऐसे में वो चुनाव आयोग के किसी भी कर्मचारी को किसी भी गांव में घुसने नहीं देंगे.
By Prashant Tiwari | July 3, 2025 3:05 PM
Bihar Chunav: चुनाव आयोग ने जब से बिहार में वोटर्स वेरिफिकेशन का ऐलान किया है तभी से सूबे में सियासत तेज हो गई है. चुनाव आयोग के इस अभियान पर विपक्षी नेता लगातार सवाल उठा रहे हैं और आयोग पर आरोप लगा रहे हैं कि चुनाव आयोग बीजेपी के दबाव में काम कर रहा है. इसी कड़ी में पूर्णिया लोकसभा सीट से सांसद पप्पू यादव ने भी वोटर्स वेरिफिकेशन पर केंद्र और चुनाव आयोग को जमकर घेरा है.
बिहारियों के साथ हो रहा दोयम दर्जे का व्यवहार: पप्पू यादव
गुरुवार को मीडिया से बात पप्पू यादव ने दावा किया कि बिहार में लगभग 8 करोड़ मतदाताओं में से करीब पौने 5 करोड़ मतदाताओं को वोटर लिस्ट से हटाने की तैयारी है. यह जाति का नहीं, गरीबों और बिहारियों पर हमला है. ये लोग बिहार के दुश्मन हैं. गुजरात में हमें पिटवाया गया, असम में अपमानित किया गया. पूरे देश में बिहारियों के साथ दोयम दर्जे का व्यवहार किया जा रहा है.
उन्होंने वोटर वेरिफिकेशन प्रक्रिया में तैनात बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) के खिलाफ एक्शन का भी दम भरा. कहा कि बीएलओ को गांवों में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. हमने गांव-गांव जाकर कह दिया है कि बीएलओ को कोई दस्तावेज न दें. जरूरत पड़े तो गांव से भगा दो. ये लोकतंत्र की हत्या करने की तैयारी है. पप्पू यादव ने केंद्र सरकार पर तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि वर्तमान सरकार संविधान को मानने को तैयार नहीं है.