Bihar News: बिहार की राजनीति में नई हलचल, चर्चा में तेजप्रताप का नया सोशल मीडिया पेज

Bihar News: पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने फेसबुक और x पर Team Tej pratap yadav के नाम से नया अकाउंट बनाया है. साथ ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट के जरिए जनता से उन्हें फॉलो करने की अपील भी की है. राजनीतिक गलियारे में अब इस बात की चर्चा हो रही है कि क्या यह चुनाव को लेकर कोई नया इशारा है? या फिर नई पार्टी बनाने का कोई प्लान?

By Ashish Jha | July 21, 2025 8:18 AM
an image

Bihar News: पटना. बिहार में इस समय चुनाव की तैयारियां तेजी से चल रही हैं. ऐसे में तेज प्रताप यादव के नये सोशल मीडिया पेज राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बना हुआ है. आरजेडी से बाहर होने के बाद तेज प्रताप पहले से ही चर्चा में रहे हैं. अब उनके इस नए कदम को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं.

नयी राह बनाने की ओर तेज प्रताप

कुछ लोग मान रहे हैं कि तेज प्रताप अब अपनी एक अलग पहचान बनाने की कोशिश कर रहे हैं, जो आने वाले चुनाव में उनकी बड़ी भूमिका का संकेत हो सकता है. उनका यह पेज सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में चल रहा है, जिससे ऐसा लग रहा है कि वे राजनीति में फिर से सक्रिय होने की तैयारी कर रहे हैं. परिवार और पार्टी के अंदर चल रहे तनाव को देखते हुए यह भी कहा जा रहा है कि वे अपनी नई राह बनाने की सोच रहे हैं. तेज प्रताप की इन गतिविधियों से बिहार की राजनीति में हलचल तेज हो गई है.

पोस्ट में तेज प्रताप ने लिखी ये बात

पूर्व मंत्री तेज प्रताप यादव ने अपने नए सोशल मीडिया पेज पर लिखा है,“जिसका कायम है प्रताप, वह है आपका अपना तेजप्रताप”. इस कैप्शन के सामने आने के बाद राजनीति में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. अब यह अटकलें तेज़ हो गई हैं कि क्या तेज प्रताप जल्द ही अपनी नई पार्टी का ऐलान करने वाले हैं. आरजेडी से निष्कासन के बाद उनकी इस डिजिटल सक्रियता को एक नई राजनीतिक पारी की शुरुआत के संकेत के रूप में देखा जा रहा है.

नए अकाउंट पर है लालू – राबड़ी की तस्वीर

तेज प्रताप के इस पेज पर लिखे शब्दों से उनकी नयी राह का एहसास जरूर होता है, लेकिन पेज पर लगी तस्वीर बताती है कि उनका परिवार और पार्टी से रिश्ता अभी पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने पेज पर माता पिता की तस्वीर भी लगाई है, जिससे यह साफ़ होता है कि पार्टी से और परिवार से निष्कासन के बाद भी वह अपने घरवालों से नाराज नहीं है और अब भी उनसे उतना ही लगाव रखते है. उनके कुछ विशेष सहयोगियो का कहना है कि तेज प्रताप जल्द ही नई पार्टी बना सकते है हालाकि खुद तेज प्रताप यादव ने इसकी आधिकारिक रूप से पुष्टि नहीं कि है.

निष्कासन के बाद भी विधानसभा मे बनी है मौजूदगी

बीते दिनों सोशल मीडिया पर वायरल चल रही अनुष्का और तेज प्रताप की फोटो और उनके 12 साल के रिलेशनशिप के कारण लालू यादव ने उन्हें 6 साल के लिए जनता दल से बाहर निकाल दिया था, लेकिन इसकी कोई आधिकारिक जानकारी विधानसभा को नहीं भेजी गई है इसी वजह से तेज प्रताप की विधानसभा में बैठने की पुरानी व्यवस्था फिलहाल बनी हुई है.

जयश्री आनंद की रिपोर्ट

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version