Bihar Politics: पसमांदा मुसलमानों पर भाजपा की नजर, पैठ बनाने की आगे आयी पार्टी

मिथिलेश/ Bihar Politics: पटना. बिहार के सामाजिक-राजनीतिक परिदृश्य को अपने अनकूल करने के लिए भाजपा ने अब पसमांदा मुसलमानों के बीच जनाधार बनाने की कोशिश शुरू कर दी है. वक्फ बिल को लेकर जहां विपक्षी दल भाजपा पर हमलावर है.

By Mithilesh kumar | July 1, 2025 3:14 PM
an image

मिथिलेश कुमार/ Bihar Politics: पटना. भाजपा ने वक्फ कानून को पसमांदा मुसलमानों के हित में बता रही है. पार्टी ने आबादी और वोट बैंक से मजबूत मान जाने वाले पसमांदा मुसलमानों से कहा कि विपक्ष के लोग उन लोगों को बरगला रहे हैं. जबकि अल्पसंख्यकों का सच्चा हितैशी भाजपा और एनडीए ही है. इसी कड़ी में सोमवार को भाजपा के प्रदेश कार्यालय में पसमांदा मिलन समारोह का आयोजन किया गया. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल और उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी इस कार्यक्रम में शामिल हुए. राज्य के विभिन्न जिलों से बड़ी संख्या में पहुंचे पसमांदा समाज के लोगों को भाजपा नेताओं ने विकास का भरोसा दिलाया. इस दौरान बड़ी संख्या में पसमांदा समाज के लोगों ने भाजपा की सदस्यता भी ली. उप मुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार ने पसमांदा मुसलमानों के बेहतरी के लिए कई कार्य किये हैं.

उप मुख्यमंत्री सम्राट ने कहा, पसमांदा मुसलमानों को नीतीश सरकार ने दिया आरक्षण

उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि जब अटल बिहारी बाजपेयी सरकार ने महिला आरक्षण बिल लाया था, तब राजद के सदस्यों ने सदन में बिल की कॉपी फाड़ कर अपना महिला -विरोधी चेहरा दिखाया था. बाद में प्रधानमंत्री मोदी की सरकार ने महिला आरक्षण बिल को पारित कराया. श्री चौधरी ने कहा कि अब लालू प्रसाद के लोग उस नए वक्फ कानून के विरुद्ध भ्रम फैला कर वोट बैंक की राजनीति करने में लगे हैं, जो गरीब मुसलमानों के पक्ष में है.

लालू परिवार पर हमलावर सम्राट चौधरी ने कहा, बिहार में लालू प्रसाद का परिवार अपराधीकरण और गुंडागर्दी के लिए जिम्मेदार है. उनके 15 साल के राज में अपराध को सत्ता का संरक्षण मिलने से व्यापारियों-उद्यमियों का सामूहिक पलायन हुआ. सम्राट चौधरी ने कहा कि एनडीए सरकार बनने पर नीतीश कुमार ने छात्राओं को साइकिल-पोशाक और महिलाओं को नौकरी में 35 फीसदी आरक्षण देकर महिलाओं का सशक्तीकरण किया. बिहार में पसमादा मुसलमानों को आरक्षण भी एनडीए सरकार ने दिया.

भाजपा सबका साथ-सबका विकास की बात करती है : दिलीप जायसवाल

प्रदेश अध्यक्ष डॉ दिलीप जायसवाल ने कहा, भाजपा की यह विशेषता रही है कि यह सभी धर्म, समुदाय और वर्ग को साथ लेकर चलने की बात करती है. यह सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के नारे पर काम करती है. राजद और कांग्रेस का नाम लिये बिना विरोधियों को निशाने पर लेते हुए कहा कि यहां मुसलमानों के नाम पर राजनीति खूब हुई, लेकिन कभी भी पसमांदा मुसलमानों को आगे बढ़ाने की कोशिश नहीं की गयी. अगर पसमांदा का अर्थ की बात करें तो इसका अर्थ ही ‘जो पीछे छूट गए’ होता है, लेकिन किसी ने भी इनको आगे लाने की कोशिश नहीं की. राजनीति में इस्तेमाल तो खूब किया गया लेकिन इनको राजनीति में हिस्सेदारी नहीं दी गयी.

वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया : दानिश

भाजपा ने पसमांदा समाज के लोगों को भरोसा देते हुए कहा कि भाजपा इनकी राजनीति में भी हिस्सेदारी सुनिश्चित करेगी. भाजपा के मीडिया प्रभारी दानिश इकबाल ने कहा कि मुसलमानों में आज पसमांदा मुसलमानों की संख्या 70 से 80 प्रतिशत है, लेकिन ये पिछड़े हुए हैं. वोटबैंक की राजनीति करने वालों ने पसमांदा मुसलमानों को तबाह कर दिया है. उनके ही एक वर्ग ने पसमांदा मुसलमानों का शोषण किया, लेकिन सही अर्थों में इस पर कभी चर्चा नहीं की गई. जब केंद्र और बिहार में एनडीए की सरकार बनी तो ‘सबका साथ, सबका विकास’ की भावना के साथ इनका भी विकास किया गया है.

अन्य पसमांदा नेताओं ने भी की भाजपा की वकालत

भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद कमरूजमा अंसारी ने भी अपनी बात रखी. अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय मीडिया सह प्रभारी नूर आलम , पसमांदा समाज के प्रतिनिधित्व करने वाले गुलाम सरवर अंसारी, सब्बीर पंवड़िया, इकबाल अंसारी, हासिम हक्खु, वसीम रजा, शब्बीर, ग्याद्दीन हक्खु ने भी अपनी बात रखी.

Also Read: Bihar Election 2025: नीतीश कैबिनेट में बड़ा फैसला, मतपत्र छापने की जिम्मेदारी इन्हें दी जाएगी…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version