नीतीश सरकार के खिलाफ अनशन पर बैठेंगे भाजपा विधायक, सीबीआई से चाहते हैं इस मामले की जांच
Bihar Politics: विधायक डॉ मुरारी मोहन झा ने कहा कि हमने बच्चा खोया है, पुलिस प्रशासन ने आज तक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा. रैयाम पुलिस ने मृतक के चचेरे दादा सहित 21 लोगों को नामजद तथा 1500 लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया है.
By Ashish Jha | July 14, 2025 1:08 PM
Bihar Politics: दरभंगा. बिहार में भारतीय जनता पार्टी के ही एक विधायक ने आमरण अनशन करने का एलान कर दिया है. बीजेपी विधायक एक छात्र की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग उठा रहे हैं. वो पुलिस के रवैये से परेशान हैं. दरअसल दरभंगा जिले में जवाहर नवोदय विद्यालय में आठवीं कक्षा के छात्र की मौत के मामले में पुलिस के रवैये के खिलाफ रनवे स्थित रमेश्वर नाथ मंदिर परिसर में केवट प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोगों की बैठक हुई. बैठक में जवाहर नवोदय विद्यालय कांड में रैयाम पुलिस के रवैये के खिलाफ कांड की सीबीआई से जांच कराने की मांग सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा हुई.
रैयाम थाने पर करेंगे अनशन
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि स्थानीय विधायक डॉ मुरारी मोहन झा के नेतृत्व में जतिन गौतम की मौत के मामले में सीबीआई जांच की मांग को लेकर 15 जुलाई से रैयाम थाने पर अनशन शुरू किया जायेगा. विधायक डॉ झा ने कहा कि हमने बच्चा खोया है, पुलिस प्रशासन ने आज तक पीड़ित परिवार से मिलकर सांत्वना देना भी मुनासिब नहीं समझा. रैयाम पुलिस ने मृतक के चचेरे दादा सहित 21 लोगों को नामजद तथा 1500 लोगों को अज्ञात आरोपी बनाया है.
पंखे से लटका मिला था शव
विधायक डॉ. झा ने कहा कि 15 जुलाई से पहले यदि रैयाम पुलिस किसी आरोपी को गिरफ्तार करती है, तो पहली गिरफ्तारी मेरी होगी. घटना की जांच सीबीआई से कराने को लेकर उन्होंने 15 जुलाई से रैयाम थाने पर आमरण अनशन करने की घोषणा की. बैठक को मुखिया फतेह अहमद, मो. इफ्तेखार अहमद उर्फ छोटन, बदरेआलम, रौशन झा, मनोज कुमार गुप्ता, रमण कुमार मिश्र तथा अमित मिश्र सहित दर्जनों वक्ताओं ने संबोधित किया. मालूम हो कि जवाहर नवोदय विद्यालय, केवटी मुखिया रूबी देवी के पुत्र जतिन गौतम का शव अरावली जूनियर छात्रावास में पंखे से लटका मिली.