लखीसराय सीट पर एनडीए के दो नेताओं में रार, ललन सिंह के बयान से विधायक प्रह्लाद यादव की बढ़ी मुश्किलें
Bihar Politics: ललन सिंह फिलहाल जदयू के ताकतवर नेता माने जाते हैं. ये सर्वविदित है कि जदयू में कोई उनकी बात को काटना आसान नहीं है. दूसरी ओर उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह से भी निकटता जगजाहिर है. जाहिर है जब ललन सिंह ये कह रहे हैं कि प्रह्लाद यादव को टिकट नहीं देंगे तो प्रह्लाद यादव के लिए एनडीए के रास्ते बंद हो गये हैं. दूसरी ओर आरजेडी में उनके लिए कोई जगह नहीं बची है.
By Ashish Jha | July 17, 2025 7:03 AM
Bihar Politics: पटना. एनडीए के दो बड़े नेताओं के बीच जारी वर्चस्व की लड़ाई के कारण विधायक प्रह्लाद यादव की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. प्रह्लाद यादव लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा क्षेत्र से विधायक है. इस सीट के लिए जेडीयू ने खुला एलान कर दिया कि वह किसी सूरत में सूर्यगढा से प्रह्लाद यादव को टिकट नहीं देगी औऱ इस सीट पर अपने सामाजिक समीकरणों के हिसाब से उम्मीदवार खड़ा करेगी. जदयू के पूर्व अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने मीडिया के सामने इसका औपचारिक एलान कर दिया. ललन सिंह ने लखीसराय के सूर्यगढ़ा में मीडिया से बात करते हुए कहा कि सूर्यगढ़ा जेडीयू की सीट है. जेडीयू अपने हिसाब से उम्मीदवार तय करेगा. ललन सिंह ने कहा कि जेडीयू अपने सामाजिक समीकरण को देखते हुए फैसला लेता है औऱ पार्टी सही समय पर अपना फैसला लेगी.
नीतीश कुमार की सरकार बचाने में की थी मदद
2024 की शुरुआत में जब नीतीश कुमार ने आरजेडी से पाला बदल कर बीजेपी के साथ फिर से सरकार बनायी थी तो विधानसभा में बड़ा दिलचस्प ड्रामा हुआ था. नीतीश कुमार को विधानसभा में अपना बहुमत साबित करना था, लेकिन सदन में कुछ औऱ खेला हो गया. शक्ति परीक्षण से पहले विपक्षी पार्टियों के कई विधायक पाला बदल कर सत्ता पक्ष की बेंच पर बैठ गये थे. 12 फरवरी 2024 को विधानसभा में शक्ति परीक्षण के दौरान जिन विधायकों ने पाला बदला था, उनमें सबसे चौंकाने वाला नाम प्रह्लाद यादव का था. लंबे अर्से से लालू यादव औऱ आरजेडी से जुड़े प्रहलाद यादव के पाला बदलने की कल्पना किसी ने नहीं की थी, लेकिन वे विपक्षी पार्टियों के बेंच से उठकर सत्ता पक्ष के साथ बैठ गये थे. प्रह्लाद यादव ने शायद अपने राजनीतिक जीवन की सबसे बड़ी भूल कर दी. अब वे न घर के रहे और ना ही घाट के.
लखीसराय के आतंक को टिकट नहीं देंगे
पत्रकारों ने जब ललन सिंह से प्रह्लाद यादव को लेकर सवाल पूछा तो उन्होंने कहा-एक बात तो तय है कि लखीसराय के आंतक को जदयू किसी हालत में टिकट नहीं देगा. ललन सिंह ने पत्रकारों को कहा कि हमको नहीं मालूम है कौन आरजेडी का विधायक टिकट का दावेदार है. हमने एक बार कह दिया कि ये जदयू की सीट है और जदयू अपना उम्मीदवार तय करेगी. इसके साथ ही ये भी तय है कि जो लखीसराय का आतंक है, वो आतंक हमारा उम्मीदवार नहीं होगा. स्थानीय जानकारों का कहना है कि लखीसराय में एनडीए के दो कद्दावर नेताओं के बीच राजनीतिक वर्चस्व की लड़ाई चल रही है. प्रह्लाद यादव दूसरे खेमे में आते हैं, ऐसे में ललन सिंह अब खुल कर प्रह्लाद यादव के खिलाफ बयानबाजी करने लगे हैं.