Bihar Politics: ‘जंगलराज 15 सालों के 15 कांड’, पोस्टर के जरिये लालू-राबड़ी शासनकाल पर अब तक का सबसे बड़ा प्रहार

Bihar Politics: बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले पोस्टर वॉर की राजनीति जारी है. इस बीच लालू यादव और राबड़ी देवी के शासनकाल पर पोस्टर के जरिये कड़ा प्रहार किया गया है. पोस्टर का शीर्षक 'जंगलराज 15 सालों के 15 कांड' दिया गया, जिसके बाद राजनीतिक हलचल तेज हो गई.

By Preeti Dayal | June 28, 2025 1:15 PM
an image

Bihar Politics: बिहार में जब भी चुनाव का मौसम आता है तो इस दौरान पोस्टर वॉर की राजनीति बेहद खास मायने रखती है. बिहार के विभिन्न जिलों में कई तरह के पोस्टर दिखते हैं, जिसके जरिये एक पार्टी अपने विरोधी पार्टी पर हमला बोलती है. ऐसे में अब से बस कुछ ही महीनों में बिहार विधानसभा का चुनाव होने वाला है. ऐसे में भला पोस्टर वॉर कैसे छूट सकता है. कई तरह के पोस्टर जारी किए जा रहे हैं. इस बीच आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी के शासनकाल पर किया गया पोस्टर वॉर अब तक का सबसे बड़ा माना जा रहा है. पोस्टर का शीर्षक ‘जंगलराज 15 सालों के 15 कांड’ दिया गाय, जिसके बाद से सियासी खलबली मच गई.

लालू-राबड़ी शासनकाल पर बड़ा प्रहार

पोस्टर की बात करें तो, उसमें आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव और उनके छोटे बेटे व नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की तस्वीर लगी हुई है. दोनों भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. साथ ही इस पोस्टर 15 साल में जितने भी बड़े-बड़े कांड किए गए, उसकी सूची तैयार की गई है और जमकर हमला बोला गया. बता दें कि, पटना का इनकम टैक्स गोलंबर पोस्टर से पट गया है, जिसमें लालू-राबड़ी शासनकाल पर किए गए हमले को लेकर पोस्टर पर सभी का ध्यान आकर्षित हुआ. बता दें कि, इससे पहले विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को भैंस पर बैठे हुए दिखाया गया था और हमला बोला गया था.

इन 15 कांडों की बनाई सूची…

वहीं, पोस्टर में जिन मामलों की सूची तैयार की गई है, उनमें शामिल है, मियांपुर नरसंहार, चंपा विश्वास कांड, चारा घोटाला, दवा घोटाला, दवा घोटाला, बाढ़ राहत राशि घोटाला, लक्ष्मणपुर बाथे नरसंहार, नौकरी के बदले जमीन घोटाला, चरवाहा विद्यालय, शहाबुद्दीन का तेजाब हत्याकांड, बथानी टोला नरसंहार, शिल्पी जैन हत्याकांड, बारा नरसंहार, सेनारी नरसंहार, शंकर बिगहा नरसंहार और आखिर में अलकतरा घोटाले का भी जिक्र किया गया. इस तरह से कई मुद्दों को निशाने पर लेते हुए करारा हमला बोला गया. बता दें कि, पोस्टर वॉर की राजनीति ने जोर पकड़ लिया है. कई तरह के पोस्टर सत्ता पक्ष के साथ-साथ विपक्ष की ओर से जारी किए जा रहे हैं.

Also Read: Bihar Flood Alert: बिहार के इस जिले में गंडक नदी दिखा रही रौद्र रूप, तीन गांवों का टूटा संपर्क, बच्चों का स्कूल तक पहुंचना दुभर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version