कोई किसी का एजेंडा नहीं छीन सकता, प्रशांत किशोर के लिए चिराग पासवान ने कही ये बात

Bihar Politics: बिहार में अक्टूबर- नवंबर के बीच होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले सियासी सरगर्मी चरम पर है. हर दल खुद को बेहतर साबित करने में जुटा है. इस बीच लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने एक अहम बयान दे दिया है.

By Ashish Jha | July 24, 2025 1:16 PM
an image

Bihar Politics: पटना. लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि वे जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर की राजनीति में निभाई जा रही “ईमानदार भूमिका” की सराहना करते हैं. जब चिराग पासवान से पूछा गया कि क्या उन्हें लगता है कि प्रशांत किशोर ने उनका लोकप्रिय नारा ‘बिहार पहले, बिहारी पहले’ हाईजैक कर लिया है, तो उन्होंने इस बात को सिरे से नकार दिया. उन्होंने कहा, “कोई किसी के एजेंडे को हाईजैक नहीं कर सकता.

बिहार के बारे में सोचनेवाले को समर्थन

उन्होंने कहा कि बिहार में जो भी व्यक्ति जाति, धर्म और पंथ से ऊपर उठकर राज्य और बिहारियों की भलाई के लिए सोचता है, वह स्वागत योग्य है. चिराग पासवान ने कहा, “प्रशांत जी अपनी एक ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी मैं सराहना करता हूं. मैं बिहार की राजनीति में हर उस व्यक्ति का स्वागत करता हूं, जो जात-पात, धर्म-मजहब से ऊपर उठकर बिहार और बिहारियों के लिए काम करने की सोच रखता है.”

विकल्प होना ही लोकतंत्र की खूबसूरती

चिराग पासवान ने कहा कि लोकतंत्र में विकल्प होना ही इसकी खूबसूरती है. अगर किसी को ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का एजेंडा पसंद है तो वह उसका समर्थन करे, किसी को MY (मुस्लिम-यादव) समीकरण सही लगता है तो वह उस रास्ते पर चले और अगर कोई मेरे M-Y समीकरण जो कि महिला और युवा है, के साथ जुड़ना चाहता है तो वह भी एक विकल्प है. उन्होंने कहा, “प्रशांत किशोर बिहार की राजनीति में सकारात्मक और ईमानदार भूमिका निभा रहे हैं, और मैं इसे सकारात्मक दृष्टिकोण से देखता हूं.”

Also Read: Bihar Election: राहुल गांधी अगस्त में आ रहे बिहार, नक्लसलग्रस्त इलाके में बितायेंगे रात

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version