Bihar Politics: पप्पू यादव ने बिहार में मचा दी सियासी हलचल, CM फेस को लेकर दे दिया बड़ा बयान

Bihar Politics: कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित बैठक में शामिल होने के लिए पप्पू यादव को निमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में जो भूमिका दे जायेगी उसे वे ईमानदारी से निभाएंगे.

By Ashish Jha | July 15, 2025 10:31 AM
an image

Bihar Politics: पटना. पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने अपने एक बयान से बिहार में सियासी भूचाल ला दिया है. कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे और पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी के साथ दिल्ली में मुकालाकत के बाद पप्पू यादव ने बिहार के सीएम फेस को लेकर बड़ा बयान दिया है. दरअसल कांग्रेस ने बिहार विधानसभा चुनाव से संबंधित बैठक में शामिल होने के लिए पप्पू यादव को निमंत्रित किया था. इस दौरान उन्होंने कहा कि पार्टी उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव में जो भूमिका दे जायेगी उसे वे ईमानदारी से निभाएंगे.

जो भूमिका मिलेगी वो निभायेंगे

पत्रकारों से बात करते हुए पप्पू यादव ने कहा कि बिहार में कांग्रेस के पास मुख्यमंत्री पद के चेहरों की कोई कमी नहीं है. पप्पू यादव ने मुख्यमंत्री पद के कांग्रेस के चेहरों का उल्लेख करते हुए प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और सांसद तारिक अनवर के नामों का उल्लेख भी किया. पप्पू यादव ने यह भी कहा कि जो भी भूमिका पार्टी उन्हें देगी, वे उसे निभाने को तैयार हैं. इससे यह भी अनुमान लगाया जा रहा है कि कांग्रेस उन्हें मुख्यमंत्री पद के प्रबल दावेदार के रूप में सामने ला सकती है या कम से कम प्रमुख प्रचारक की भूमिका में ला सकती है.

चुनाव की रणनीति पर हुआ मंथन

बिहार विधानसभा चुनाव की रणनीति पर विचार के लिए बुलाई गयी इस बैठक में कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी कृष्णा अल्लावरू, प्रदेश अध्यक्ष राजेश कुमार और कई अन्य शामिल थे. कांग्रेस मुख्यालय में बिहार चुनाव को लेकर हुई किसी बैठक में पप्पू यादव पहली बार शामिल हुए हैं. कुछ दिन पहले ही पटना में विशेष गहन पुनरीक्षण के खिलाफ मार्च के दौरान कन्हैया कुमार के साथ पप्पू यादव को महागठबंधन के नेताओं वाले ट्रक पर नहीं चढ़ने दिया गया था. उस ट्रक पर राहुल गांधी और तेजस्वी यादव सवार थे. इस घटनाक्रम के बाद यादव की राहुल गांधी से पहली बार मुलाकात हुई है. पप्पू यादव के खरगे और राहुल के साथ अलग से भी मंथन किया.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version