शिक्षिका होते हुए कारोबारी!
पुलिस मुख्यालय द्वारा शिक्षा विभाग को भेजे गए पत्र में उल्लेख है कि रिंकु कुमारी “विजय कंस्ट्रक्शन” नामक फर्म में 11 नवंबर 2017 से पार्टनर हैं. यह तथ्य खगौल थाने में दर्ज एक कांड की जांच के दौरान सामने आया. अपर पुलिस महानिदेशक (अभियान) कुंदन कृष्णन ने इस मामले में शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव को पत्र लिखकर कार्रवाई का अनुरोध किया है. उनका कहना है कि सरकारी सेवा में रहते हुए व्यावसायिक गतिविधियों में लिप्त होना बिहार सरकारी सेवक आचार संहिता का उल्लंघन है.
2006 से शिक्षिका, अब जांच के घेरे में
रिंकु कुमारी वर्ष 2006 से पटना जिले के सरकारी विद्यालय में नियोजित शिक्षिका के रूप में कार्यरत हैं. लेकिन अब उनकी भूमिका पर सवाल उठ खड़े हुए हैं. अगर शिक्षा विभाग जांच के बाद आरोपों को सही पाता है, तो उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई तय मानी जा रही है.
पति रीतलाल यादव जेल में, पत्नी ने लगाए गंभीर आरोप
गौरतलब है कि रीतलाल यादव, उनके भाई पिंकू यादव और साले चिक्कू के खिलाफ एक बिल्डर से 50 लाख रुपये की रंगदारी मांगने का आरोप है. 14 अप्रैल को रीतलाल ने कोर्ट में सरेंडर किया था, और फिलहाल वे भागलपुर जेल में बंद हैं. कुछ सप्ताह पहले जेल में तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इसके बाद उनकी पत्नी रिंकु देवी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि उनके पति को मारने की साजिश रची जा रही है.
बिहार विधानसभा अध्यक्ष से की थी मुलाकात
ताज़ा घटनाक्रम में रिंकु देवी ने पटना में बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव से मुलाकात की थी. उन्होंने कहा था कि एक वरीय अधिकारी उनके पति को निशाना बना रहे हैं, हालांकि उन्होंने किसी अधिकारी का नाम नहीं लिया.
राजनीति और प्रशासन के बीच घिरता परिवार
एक तरफ पति जेल में हैं, दूसरी ओर पत्नी पर अब सरकारी सेवा नियमों के उल्लंघन का आरोप लग चुका है. इससे रीतलाल यादव का पूरा परिवार प्रशासनिक और कानूनी घेरे में आ गया है. आने वाले दिनों में रिंकु कुमारी की भूमिका को लेकर शिक्षा विभाग की जांच और संभावित कार्रवाई बिहार की राजनीति में एक और चर्चा का विषय बन सकती है.
Also Read: ‘चिराग भैया, अब बियाह कर लीजिए… अकेलापन मार देगा’, तेजस्वी ने निशांत को लेकर भी खोल दिया दिल