मेहनत करने वालों को मिलेगा
उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने लोगों को लालू-राबड़ी के 15 साल के शासनकाल को याद दिलाया. उन्होंने बताया कि कुशवाहा समाज को एकजुटता दिखानी होगी. अगर, किसी व्यक्ति को विधानसभा का टिकट चाहिए, तो उसे विधानसभा क्षेत्र में मेहनत करनी होगी. उसके काम व लोगों की पकड़ आधार पर टिकट मिलता है. पिछले विधानसभा चुनाव को याद दिलाते हुए बताया कि गया जी के गुरुआ, बेलागंज व कुर्था विधानसभा में हार हुई. विपक्षी दलों ने अपने मतदाताओं को खरीद लिया. आखिर हार क्यों हुई. आपकी लापरवाही से सीट गंवानी पड़ी.
50 लाख युवकों को चुनाव से पहले देंगे नौकरी या रोजगार
उन्होंने मंच से घोषणा की कि 2025 चुनाव से पहले राज्य के 50 हजार बेरोजगार युवाओं को रोजगार या नौकरी देंगे. अगर, नौकरी या रोजगार नहीं दिया, तो आपके बीच वोट मांगने नहीं आयेंगे. बिहार के युवाओं में प्रतिभा की कमी नहीं है. इसका उदाहरण आपके पास है. बिहार में सबसे कठिन यूपीएससी परीक्षा में छात्र-छात्राएं सफलता हासिल करते हैं.
बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें
नीतीश सरकार में हुआ विकास
पटना से गया जी आने में पहले पांच से छह घंटे का समय लगता था. अब मात्र डेढ़ घंटे में पटना से गया लोग पहुंच जा रहे हैं. गांव में भी अब 22 घंटे बिजली मिलती है. अस्पताल में रोगियों को अच्छा उपचार मिल रहा है. हत्या, लूट, रंगदारी व फिरौती खत्म हो गयी. सरकार ने पुलिस को सख्त निर्देश दिया है कि अपराधियों को ठोक दें, कोई अपराधी बचना नहीं चाहिए. उन्होंने बताया कि मुझे चांदी मुकुट पहनने का शौक नहीं है. उस चांदी मुकुट को बहनों व माताओं को चांदी की पायल बनाकर बांट दें. उससे आधी आबादी में सम्मान मिलेगा.
इस दौरान वन व पर्यावरण मंत्री डॉ सुनील कुमार ने भी अपनी बातें रखीं. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू के वरिष्ठ नेता कमलेश कुमार वर्मा ने की व मंच का संचालन राजू कुशवाहा ने किया. इस कार्यक्रम में डॉ राम कुमार मेहता, इंजीनियर अजय कुशवाहा, कौशल वर्मा, विनय कुशवाहा, भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमप्रकाश, जिला प्रभारी राजेश कुशवाहा, राजेश कुशवाहा, संतोष सिंह, उमेश वर्मा, गोरे लाल समेत अन्य लोग मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें: 9 और 10 जुलाई को बिहार के 17 जिलों में आंधी-तूफान के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट