‘चिराग भैया, अब बियाह कर लीजिए… अकेलापन मार देगा’, तेजस्वी ने निशांत को लेकर भी खोल दिया दिल

Bihar Politics: आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने एक बार फिर अपने मजाकिए अंदाज में बड़ी बात कह दी है. इस बार उन्होंने केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को 'बड़े भाई' मानते हुए दिल से सलाह दी है की अब शादी कर ही लीजिए. तेजस्वी ने कहा कि अकेलापन मार देता है, इसलिए चिराग को अब घर बसा लेना चाहिए.

By Abhinandan Pandey | July 28, 2025 3:32 PM
an image

Bihar Politics: बिहार की राजनीति में अब नई पीढ़ी यानी मिलेनियल्स जनरेशन की पकड़ मजबूत होती जा रही है. राज्य के युवा नेता एक दूसरे के प्रति बयानबाजी करते रहते हैं. तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान मजाकिया अंदाज में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को शादी की सलाह दी है. उन्होंने कहा, “अब तो शादी कर ही लीजिए, अकेलापन मार देगा.” वहीं सीएम नीतीश कुमार के बेटे निशांत को भी अच्छा इंसान बताया.

युवा नेताओं के बीच है भाइयों जैसा रिश्ता…

इन युवा नेताओं की एक खासियत है राजनीति में मतभेद भले ही हो, मगर निजी रिश्तों में अपनापन अब भी देखा जाता है. सार्वजनिक मंचों पर तीखी बयानबाज़ी के बावजूद, निजी बातचीत में ये नेता एक-दूसरे को ‘बड़े भाई’ और ‘छोटे भाई’ जैसे संबोधनों से पुकारते रहते हैं.

5 साल पहले ही कर लेनी चाहिए थी शादी- तेजस्वी

तेजस्वी यादव ने एक इंटरव्यू के दौरान निजी जीवन को लेकर खुलकर बातचीत की. जब उनसे पूछा गया कि पिता बनने के बाद उनके जीवन में क्या बदलाव आया है, तो उन्होंने मुस्कराते हुए कहा बहुत बदलाव आया है. कई बार सोचता हूं कि काश 5 साल पहले ही शादी कर ली होती, तो बच्चों के साथ और भी ज्यादा वक्त बिता पाता.

अकेलापन मार देगा चिराग को

तेजस्वी ने इसी बात को आगे बढ़ाते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को भी शादी की सलाह दे डाली. उन्होंने कहा जब भी चिराग पासवान जी से मुलाकात होती है, मैं उनसे कहता हूं कि अब शादी कर लीजिए. अकेलापन उन्हें नुकसान पहुंचा सकता है.

नितीश के बेटे निशांत को बताया अच्छा इंसान

जब तेजस्वी यादव से पूछा गया कि निशांत कुमार और चिराग पासवान में से कौन बेहतर हैं, तो उन्होंने दोनों की तारीफ की. तेजस्वी ने कहा, चिराग पासवान से मेरी व्यक्तिगत बातचीत ज्यादा हुई है, इसलिए उनसे ज्यादा जुड़ाव रहा है. वहीं निशांत कुमार को लेकर उन्होंने कहा, निशांत जी भी बहुत अच्छे इंसान हैं. वे बेहद शरीफ, सरल और व्यवहारिक स्वभाव के हैं. तेजस्वी का यह बयान यह भी दिखाता है कि राजनीतिक मतभेदों के बावजूद निजी स्तर पर सभी नेताओं के बीच अच्छे रिश्ते बने हुए है.

नहीं लड़ेंगी राजश्री यादव 2025 का विधानसभा चुनाव

डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव से जब पूछा गया कि क्या उनकी पत्नी राजश्री यादव 2025 के विधानसभा चुनाव लड़ेंगी? तो उन्होंने कहा की नहीं अभी हमारा बेटा सिर्फ दो महीने का है और बेटी भी सिर्फ ढाई साल की है. हम सब पहले ही काफी व्यस्त रहते हैं, ऐसे में कम से कम मां को बच्चों के साथ समय बिताने दीजिए, उन्हें अच्छी परवरिश देने का मौका दीजिए.

(जयश्री आनंद की रिपोर्ट)

Also Read: बिहार में SIR पर रोक नहीं, सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव आयोग से कहा- आधार और वोटर ID को दस्तावेज मानने पर करें विचार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version