Bihar Politics: तेजस्वी ने चिराग पर उठाए सवाल, बोले- बिहार से मोह कम, कुर्सी से ज्यादा

Bihar Politics: बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर चिराग पासवान की टिप्पणी के बाद सियासी घमासान मच गया है. राजद नेता तेजस्वी यादव, पप्पू यादव और मृत्युंजय तिवारी ने चिराग पर तीखा हमला बोला है. इन नेताओं ने उन्हें दोहरे एनडीए से नाता तोड़ने की सलाह दी.

By Paritosh Shahi | July 27, 2025 5:45 PM
an image

Bihar Politics: चिराग पासवान ने बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर सवाल किया था. चिराग ने कहा था कि उन्हें इस बात का अफसोस है कि वे ऐसी सरकार को समर्थन दे रहे हैं, जिसके प्रदेश में कानून व्यवस्था पर सवालिया निशान हैं. चिराग के इस बयान को लेकर विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा, “बिहार में अपराधी विजय और सम्राट हो चुके हैं. लॉ एंड ऑर्डर का ‘क्रिमिनल डिसऑर्डर’ हो चुका है और चिराग पासवान भी सरकार के ही अंग हैं, जो मुद्दा उठा रहे हैं. यहां सरकार चुने हुए प्रतिनिधि नहीं, अपराधी ही चला रहे हैं. इस पर चिराग पासवान केवल अफसोस जता रहे हैं.”

चिराग पासवान को कुर्सी से प्यार

तेजस्वी यादव ने कहा कि चिराग केंद्रीय मंत्री हैं, उनके पांच-पांच एमपी हैं. ऐसे में चिराग ये दिखा रहे हैं कि वे कितने कमजोर हो चुके हैं. तेजस्वी यादव ने कहा, “चिराग ऐसी सरकार के मंत्री हैं, जिसके एक इंजन में अपराध और दूसरे इंजन में भ्रष्टाचार का इंजन लगा है. चिराग पासवान को कुर्सी से प्यार है, आप इतने कमजोर हो गए हैं कि सरकार में रहकर भी कुछ नहीं कर सकतेय. यह दिखाता है कि उनका बिहार से मोह कम, कुर्सी से ज्यादा है.”

बिहार चुनाव की ताजा खबरों के लिए क्लिक करें

पप्पू यादव ने भी उठाए सवाल

पूर्णिया से निर्दलीय सांसद राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव ने चिराग पासवान के बयान पर तंज कसा. उन्होंने कहा, “चिराग पासवान और प्रशांत किशोर एक हो गए हैं. प्रशांत किशोर को अब चिराग पासवान के रूप में मुख्यमंत्री के चेहरे की घोषणा कर देनी चाहिए.” उन्होंने कहा कि चिराग को दोनों में से एक का चुनाव करना होगा, दोनों जगह कैसे काम चलेगा? चिराग जो भी सीट जीतेंगे, वह भाजपा और जदयू के लिए परेशानी होगी. चिराग को महागठबंधन में आने का न्योता भी दिया. सभी नेता तय कर लें कि किसी माफिया और अपराधी को टिकट न दें. बिहार में एनडीए को हराना होगा तो राहुल गांधी का विजन ही जरूरी है.

इसे भी पढ़ें: बिहार के 18 जिलों में आंधी-तूफान चलने के साथ होगी बारिश, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

मृत्युंजय तिवारी बोले- चिराग पासवान सिर्फ भूमिका बना रहे हैं

राजद प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि चिराग पासवान सिर्फ भूमिका बना रहे हैं. अच्छी बात यह होगी कि वह बताएं कि एनडीए का दामन कब छोड़ रहे हैं. चिराग को बिहार की अराजकता के खिलाफ खुलकर बोलना चाहिए और एनडीए में अपनी स्थिति पर फैसला लेना चाहिए. तिवारी ने चिराग पर कुर्सी के लालच का आरोप लगाया और कहा कि जनता उन्हें माफ नहीं करेगी अगर वे सिर्फ दिखावा ही करते रहे.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version