Bihar Politics: जदयू में बदल रहा सियासी समीकरण, अशोक चौधरी ने ललन सिंह के पैर छुए
Bihar Politics: केंद्रीय मंत्री ललन सिंह और नीतीश सरकार में ग्रामीण कार्यमंत्री ललन सिंह उर्फ राजीव रंजन सिंह ने सूर्यगढ़ा में एक जनसभा को संबोधित कर रहे थे. सूर्यगढ़ा में हुई इस रैली में ललन सिंह बतौर क्षेत्रीय सांसद शामिल हुए. मंच पर पहुंचते ही अशोक चौधरी ने ललन सिंह के पैर छुए. फिर केंद्रीय मंत्री नेभी उनके कंधेपर हाथ रखकर स्नेह जताया.
By Ashish Jha | July 17, 2025 8:26 AM
Bihar Politics: लखीसराय. बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की पार्टी जनता दल यूनाइटेड में ध्रुवीय समीकरण बदल रहा है. नीतीश कुमार के दो करीबी नेता ललन सिंह और अशोक चौधरी के बीच संबंध बेहतर होते नजर आ रहे हैं. दोनों नेताओं ने लखीसराय जिले के सूर्यगढ़ा में एक साथ जनसभा की. इस दौरान मंच पर अशोक चौधरी नेललन सिंह के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया. इसकी सियासी गलियारों में खूब चर्चा हो रही है. जदयू के दोनों प्रमुख नेताओं के बीच लंबे समय तक तीखा मनमुटाव रहा है.
लंबे समय बाद दिखा यह स्नेह सम्मान
जेडीयूके अध्यक्ष नीतीश कुमार के लिए यह तस्वीर सुखद एहसास वाली हो सकती है. ललन सिंह भूमिहार जाति से आते हैं और वे करीब ढाई साल तक जदयू के अध्यक्ष भी रहे. दूसरी ओर, अशोक चौधरी महादलित समाज से आते हैं. वे कांग्रेस के कद्दावर नेता रहे महावीर चौधरी के बेटे हैं. ललन सिंह के जदयू अध्यक्ष रहते हुए अशोक चौधरी से उनका विवाद हो गया था, जो राजनीतिक गलियारों में काफी चर्चा में रहा था.
बीच बैठक में हो गयी थी बहस
यह वाकया सितंबर 2023 का है, जब पटना में जदयू की बैठक के दौरान दोनों नेताओं के बीच तीखी बहस हो गई थी. ललन सिंह ने अशोक चौधरी के जमुई और शेखपुरा के बरबीघा की राजनीति में सक्रियता दिखाने पर आपत्ति जताई थी. इस पर चौधरी भड़क गए और उन्होंने ललन सिंह को बहुत तल्ख लहजे में जवाब दिया था कि वह उन्हें रोकने वाले कौन होते हैं. अशोक चौधरी ने बरबीघा को अपना घर बताया और कहा था कि वह नीतीश को कहकर वहां जाते हैं.