बिहार में असुरक्षित महसूस कर रहे तेज प्रताप, बोले- कोई बम तो कोई गोली मार सकता है

Bihar Politics: तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘अभी क्या हो रहा है. अभी पूरा क्राइम फैला हुआ है. पटना के वीआईपी इलाकों में गोली का खोखा मिल जाता है. कहां कुछ हो पा रहा है. हम यहां जनता दरबार लगाते हैं, कोई बम फेंक दे…कोई गोली चला दे. हम कहीं सुरक्षित नहीं हैं.’

By Ashish Jha | July 14, 2025 11:43 AM
an image

Bihar Politics: पटना. बिहार में हाल के दिनों में बढ़ी आपराधिक घटनाओं ने एक तरफ जहां पुलिस-प्रशासन की किरकिरी करवा रखी है, वहीं दूसरी तरफ विपक्षी पार्टियां भी कानून व्यवस्था के मुद्दे पर सरकार को घेर रही हैं. अब लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने भी राज्य में कानून व्यवस्था के विषय पर अपनी बात रखी है. तेज प्रताप यादव ने यहां तक कह दिया कि हम सुरक्षित नहीं हैं. कोई भी उनपर बम फेंक सकता है और गोली चला सकता है.

हर आदमी है असुरक्षित

बिहार की कानून व्यवस्था पर पत्रकारों से बात करते हुए तेज प्रताप यादव ने कहा कि वो अक्सर जनता दरबार लगाते हैं और वहां कोई भी बम फेंक सकता है. इस बातचीत के दौरान तेज प्रताप यादव ने कहा, ‘अभी क्या हो रहा है. अभी पूरा क्राइम फैला हुआ है. पटना में गोली का खोखा मिल जाता है वीआईपी इलाकों में. कहां कुछ हो पा रहा है. हम यहां जनता दरबार लगाते हैं, कोई बम फेंक दे…कोई गोली चला दे. हम कहीं सुरक्षित नहीं हैं. जब नेता सुरक्षित नहीं है तो आप आदमी की क्या स्थिति होती होगी.

यह सरकार बदलनेवाली है

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति पर बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और हसनपुर विधानसभा क्षेत्र से मौजूदा विधायक तेज प्रताप यादव ने कहा, “बिहार की कानून-व्यवस्था पूरी तरह से चरमराई हुई है. नीतीश कुमार पूरी तरह से शिथिल पड़ चुके हैं, उनसे सरकार चल नहीं रही है. जिस कारण बिहार के पटना में अपराधी खुलेआम तांडव मचा रहे हैं. सरकार और प्रशासन के लोग पूरी तरह से लिप्त हैं. सरकार बेलगाम हो चुकी है और चुनाव के बाद बहुत जल्द यह सरकार जाने वाली है.”

रोजगार मिले तो कम होंगे अपराध

नीतीश कुमार के एक लाख नौकरी देने की घोषणा पर तेज प्रताप ने कहा कि रोजगार सरकार कहां दे रही है. केवल बात करती है. तेज प्रताप यादव ने कहा कि अगर रोजगार मिलेगा तो आपराधिक छवि के लोग भी मिटने लगेंगे. ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिलना चाहिए, ताकि इस तरीके का माहौल ना हो. बाहर से पर्यटक बिहार में नहीं आना चाहते हैं बिहार. वो बोलते हैं कि वहां हमला हो जाएगा क्योंकि क्यों वहां गोली चलती है.’

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version