पटना में वोटर लिस्ट से हटाए जाएंगे 3.95 लाख नाम, वेरीफिकेशन में लगभग डेढ़ लाख मतदाता मृत पाए गए

Bihar Voter List Revision: पटना जिले में विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत मतदाता सूची का सत्यापन पूरा हो गया है. जांच में 3.95 लाख से अधिक वोटर मृत, स्थानांतरित या अनुपस्थित पाए गए हैं, जिनके नाम अब सूची से हटाए जाएंगे.

By Abhinandan Pandey | July 28, 2025 12:25 PM
an image

Bihar Voter List Revision: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले पटना जिले में मतदाता सूची को लेकर बड़े पैमाने पर साफ-सफाई का काम किया गया है. विशेष गहन पुनरीक्षण अभियान के तहत जिले में वोटर लिस्ट का सत्यापन पूरा हो चुका है और इसमें चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. कुल 7.83 प्रतिशत यानी 3,95,211 वोटरों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएंगे. यह सभी वोटर या तो मृत पाए गए हैं, या फिर वे स्थानांतरित हो चुके हैं अथवा सत्यापन के दौरान अनुपस्थित मिले.

पटना जिले में अब तक कुल 50,47,194 मतदाता पंजीकृत थे. अभियान के बाद यह संख्या घटकर 46,51,983 रह जाएगी. निर्वाचन विभाग के अनुसार, सभी हटाए जा रहे नामों का सत्यापन बीएलओ (बूथ लेवल ऑफिसर) द्वारा घर-घर जाकर किया गया है.

मृत, अनुपस्थित और स्थानांतरित वोटरों की संख्या बड़ी

सत्यापन के दौरान सामने आया कि 1,34,145 वोटर यानी 2.66 प्रतिशत मृत पाए गए. इसके अलावा 1,54,992 यानी 3.07 प्रतिशत मतदाता स्थायी रूप से दूसरे स्थान पर स्थानांतरित हो चुके हैं. वहीं 73,624 यानी 1.46 प्रतिशत वोटर घर पर मौजूद नहीं मिले और अनुपस्थित के तौर पर चिन्हित किए गए.

इसके अलावा 32,450 वोटर ऐसे पाए गए जिनका नाम पहले से ही किसी अन्य क्षेत्र की मतदाता सूची में दर्ज है, यानी वे डुप्लीकेट या स्थानांतरित मतदाता के श्रेणी में आते हैं.

गणना फॉर्म का कार्य पूरा, अब दावा-आपत्ति की बारी

अभियान के पहले चरण में बीएलओ द्वारा 45,14,974 यानी 89.46 प्रतिशत गणना फॉर्म जमा किए गए. वहीं 1,37,009 यानी 2.72 प्रतिशत मतदाताओं ने खुद ऑनलाइन फॉर्म भरकर भागीदारी निभाई. अब किसी भी गणना फॉर्म का निबटारा शेष नहीं है.

30 सितंबर को होगा अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन

जिन मतदाताओं के नाम छूट गए हैं, वे 1 अगस्त से 1 सितंबर तक दावा-आपत्ति कर सकते हैं और गणना फॉर्म भर सकते हैं. इसके बाद सूची की जांच प्रक्रिया फिर से शुरू होगी. अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन 30 सितंबर को किया जाएगा.

Also Read: जाम में फंसे Tej Pratap Yadav का लाइव ब्लॉग वायरल, बोले- खबर मिलते ही फैन फॉलोअर्स का उमड़ा सैलाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version