Bihar Elections: ‘वह एक बार में 700 बूथ लूटता था’, BJP सांसद ने सुनाई शहाबुद्दीन के आतंक की कहानी
Bihar Elections: भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए कहा कि पहले जब चुनाव होता था तो शहाबुद्दीन एक बार निकलता था तो 700 बूथों पर कब्जा कर लेता था. लेकिन चुनाव आयोग के सख्त होने की वजह से अब ऐसा नहीं हो पाता है. इसलिए विपक्ष परेशान है.
By Prashant Tiwari | July 3, 2025 8:18 PM
Bihar Elections: बिहार के बेतिया से सांसद संजय जायसवाल ने गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर जोरदार हमला बोला है. उन्होंने दावा किया है कि राहुल गांधी बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले ही अपनी हार मान चुके हैं. इसलिए उन्होंने चुनाव में भी धांधली की आशंका जताई है.
अभी से EVM का रोना शुरू कर दिए हैं राहुल: संजय
भाजपा सांसद डॉक्टर संजय जायसवाल ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा कि राहुल गांधी को बताना चाहिए कि तेलंगाना में गड़बड़ी हुई थी या नहीं. राहुल गांधी जानते हैं कि बिहार विधानसभा चुनाव में उनकी हार तय है. उससे पहले ही ईवीएम का अपना रोना शुरू कर देते हैं. यह अच्छी बात है कि राहुल गांधी अभी ही बिहार में अपनी हार मान चुके हैं, इस कारण यह सब बोल रहे हैं.
सुनाई शहाबुद्दीन के आतंक की कहानी
राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए संजय जासवाल ने पूर्व सांसद और बाहुबली शहाबुद्दीन के आतंक की भी कहानी सुनाई. उन्होंने कहा कि पहले बिहार में जब चुनाव होता था तो शहाबुद्दीन एक बार निकलता था तो 700 बूथों पर कब्जा कर लेता था, क्या राहुल गांधी वैसा ही चाहते हैं कि राजद के गुंडे निकले और सारे बूथों पर कब्जा कर ले.
संजय ने कहा कि अब चुनाव में किसी तरह की गड़बड़ी हो नहीं पाती है. दो वोटर के बीच में यह निश्चित है कि एक मिनट का अंतर होना तय है, जिसके कारण चाहकर भी एक घंटे में 60 से ज्यादा वोट डाले नहीं जा सकते हैं. यही कारण है कि अभी बूथ लूटने का काम लालू प्रसाद और राष्ट्रीय जनता दल नहीं कर पा रहा है. बूथ लूटने की परंपरा को दोबारा से शुरू करने के लिए कांग्रेस नेता राहुल गांधी बार-बार सवाल उठाते हैं.