Bhagalpur: वोटर लिस्ट के पुनरीक्षण में लगे BLO शिक्षक की हार्ट अटैक से मौत 

Bhagalpur News: भागलपुर के बीएलओ शिक्षक प्रमोद मंडल की मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य के दौरान हार्ट अटैक से मौत हो गई. परिवार ने काम के दबाव को कारण बताया.

By Nishant Kumar | July 19, 2025 10:51 AM
an image

Bhagalpur News: भागलपुर जिले के पीरपैंती प्रखंड के उच्च विद्यालय 170 के बीएलओ शिक्षक प्रमोद मंडल (46 वर्ष) का शुक्रवार को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. मृतक प्रमोद मंडल भवानीपुर पंचायत के उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित थे. बताया जा रहा है कि शुक्रवार की सुबह वे विद्यालय पर पहुंचे और पुनरीक्षण कार्य में लगे रहे. तभी अचानक उन्हें सीने में दर्द हुआ और वे जमीन पर गिर पड़े. आनन-फानन में उन्हें रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया.

नियमानुसार आश्रित को की जायेगी मदद : बीडीओ

बीडीओ अभिषेक कुमार, प्रखंड प्रमुख सुरेश कुमार, बीईओ जयप्रकाश, सीओ मनोज कुमार सिंह, स्थानीय जनप्रतिनिधि, ग्रामीण, पूर्व विधायक रामचंद्र सहनी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिजन को ढांढस बंधाया. बीडीओ ने कहा कि नियमानुसार आश्रित को आर्थिक सहायता उपलब्ध करायी जायेगी.

Also read: 94.68% मतदाता शामिल, अब सिर्फ 7 दिन बाकी, नाम जुड़वाने को मिलेगा 1 महीना

मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम में थे शिक्षक 

गौरतलब है कि मृतक को दो दिन पूर्व ही मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्य हेतु बीएलओ बनाया गया था. उनके ऊपर कई मोहल्लों में घर-घर जाकर मतदाता सूची का पुनरीक्षण करने की जिम्मेदारी थी. परिवार वालों ने काम के दबाव को ही हार्ट अटैक का कारण बताया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version