बिहार विधानसभा चुनाव से पहले होगी BPSC TRE-4 की परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने आपात बुलाई बैठक

BPSC Teacher:बिहार सरकार ने विधानसभा चुनाव से पहले BPSC TRE-4 परीक्षा जल्द कराने का फैसला किया है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर शिक्षा विभाग ने भर्ती प्रक्रिया तेज कर दी है.

By Ashish Jha | July 16, 2025 2:56 PM
an image

BPSC Teacher: पटना. बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने युवाओं को बड़ी राहत देते हुए सरकारी शिक्षकों की भर्ती प्रक्रिया को तेज करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि शिक्षा विभाग तुरंत सरकारी विद्यालयों में शिक्षकों की रिक्तियों की गणना करे और TRE-4 परीक्षा जल्द आयोजित की जाए. मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने स्पष्ट किया कि विभाग की बैठक में फैसला लिया गया है कि TRE-4 परीक्षा चुनाव से पहले करवा ली जाएगी. उन्होंने कहा कि हम लोगों ने आज एक अहम बैठक बुलाई है और पूरी तैयारी के साथ भर्ती प्रक्रिया को आगे बढ़ा रहे हैं.

लागू होगी डोमिसाइल नीति

शिक्षा मंत्री ने यह भी बताया कि बिहार में डोमिसाइल नीति को पूरी तरह लागू करने के लिए कानूनी राय ली जा रही है, ताकि नियोजन में केवल राज्य के निवासियों को ही लाभ मिले. मंत्री ने जानकारी दी कि अब तक नीतीश सरकार के कार्यकाल में करीब 12 लाख लोगों को नौकरी या रोजगार दिया जा चुका है और यह प्रक्रिया लगातार जारी है. उन्होंने खास तौर पर यह भी कहा कि महिलाओं को 35% आरक्षण का लाभ केवल बिहार निवासी महिलाओं को मिलेगा. इसके लिए सभी आवश्यक निर्देश जारी कर दिए गए हैं और व्यवस्था पूरी तरह से लागू की जाएगी. यह फैसला न सिर्फ युवाओं के लिए उम्मीद जगाने वाला है, बल्कि चुनावी मौसम में विपक्ष के लिए एक बड़ा सियासी संदेश भी है.

Also Read: Bihar Politics: मंडल युग में 15 वर्षों से एक अदद विधायक बनने को संघर्ष कर रहा बीपी मंडल का परिवार

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version