Chakai Assembly constituency: क्या विकास बनेगा मुद्दा या जातीय समीकरण हावी रहेंगे?

Chakai Assembly constituency: चकाई विधानसभा सीट बिहार के जमुई जिले में स्थित है और झारखंड की सीमा से सटी एक संवेदनशील और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण क्षेत्र है. यहां जातीय समीकरण, विकास, रोजगार और नक्सली प्रभाव जैसे मुद्दे प्रमुख हैं. राजनीतिक बदलाव की प्रवृत्ति रही है और वर्तमान में सतीश कुमार निर्दलीय विधायक हैं. 2025 में मुकाबला रोचक होने की संभावना है.

By Nishant Kumar | July 14, 2025 5:31 PM
an image

Chakai Assembly constituency: चकाई विधानसभा सीट बिहार के जमुई जिले में स्थित है और यह झारखंड की सीमा से सटी हुई एक बेहद संवेदनशील और राजनीतिक रूप से दिलचस्प क्षेत्र मानी जाती है. यहां का सामाजिक-सांस्कृतिक परिदृश्य झारखंड के प्रभाव में भी रहता है, जिससे चुनावी रुझानों पर भी असर पड़ता है.

क्या है राजनीतिक इतिहास ? 

राजनीतिक इतिहास की बात करें तो चकाई में कई बार सत्ता परिवर्तन हुए हैं. यहां कभी कांग्रेस का दबदबा था, लेकिन समय के साथ क्षेत्रीय दलों जैसे राजद, जदयू और लोक जनशक्ति पार्टी ने भी अपनी मजबूत उपस्थिति दर्ज कराई. 2015 के चुनाव में जदयू के सवीता देवी ने जीत दर्ज की थी, लेकिन 2020 के विधानसभा चुनाव में लोजपा के उम्मीदवार सतीश कुमार ने जदयू को हराकर सीट अपने नाम की. इससे यह साबित होता है कि चकाई की राजनीति में मतदाता बार-बार बदलाव को तरजीह देते हैं.

Also Read: BJP-RJD में कांटे की टक्कर! अमनौर की जनता का फैसला 2025 में किसके साथ?

क्या हैं मौजूदा हालात ? 

चकाई विधानसभा, बिहार के जमुई जिले की सीमा पर स्थित एक संवेदनशील सीट है, जहां राजनीतिक बदलाव आम बात है. यहां कांग्रेस, जदयू और लोजपा के बीच कड़ा मुकाबला होता रहा है. वर्तमान में  सतीश कुमार निर्दलीय विधायक हैं. जातीय समीकरण और विकास मुख्य चुनावी मुद्दे हैं. मौजूदा हालात की बात करें, तो चकाई में जातीय समीकरण, विकास के मुद्दे, रोजगार की कमी और नक्सली प्रभाव अब भी बड़े चुनावी मुद्दे बने हुए हैं. 2025 के विधानसभा चुनावों के लिए राजनीतिक दलों ने तैयारियां शुरू कर दी हैं. 

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version