Election Express Video: चनपटिया की जनता ने तीखे सवालों से जनप्रतिनिधियों को घेरा, चौपाल में विधायक ने दिए जवाब

Election Express Video: प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की चौपाल में चनपटिया के लोगों ने खुलकर अपनी आवाज़ उठाई. शिक्षा, स्वास्थ्य और रेल ठहराव जैसे मुद्दों पर तीखी बहस हुई. डिग्री कॉलेज की कमी से बेटियों की पढ़ाई पर असर, तो सीएचसी में महिला डॉक्टर की अनुपलब्धता पर नाराजगी दिखी.

By Anshuman Parashar | July 31, 2025 9:19 PM
an image

Election Express Video: प्रभात खबर का इलेक्शन एक्सप्रेस गुरुवार को पश्चिमी चम्पारण जिले के चनपटिया विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, जहां शहर के साहू विवाह भवन में जनचौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल में सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग शामिल हुए और क्षेत्र से जुड़ी समस्याओं को मंच से खुलकर रखा.

चौपाल में मंच साझा करने वालों में भाजपा विधायक उमाकांत सिंह, राजद नेता सह विधान पार्षद इंजीनियर सौरभ कुमार, प्रसिद्ध व्यवसायी रामजी प्रसाद, भाकपा नेता ओमप्रकाश क्रांति, जदयू नेता अशोक ओझा, नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजकिशोर प्रसाद सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद थे.

स्टील प्लांट और स्वास्थ्य सुविधाओं पर जनता ने उठाए सवाल

चर्चा की शुरुआत जनता द्वारा चनपटिया रेलवे स्टेशन पर महत्वपूर्ण ट्रेनों के ठहराव की कमी के मुद्दे से हुई. लोगों ने सवाल उठाया कि चकिया और मेहसी जैसे स्टेशनों पर अधिक ट्रेनों का ठहराव है, जबकि चनपटिया उपेक्षित रह गया है. इसके अलावा कुमारबाग स्टील प्लांट अब तक शुरू नहीं होने पर भी नाराजगी जतायी गयी. सीएचसी में महिला चिकित्सक की अनुपलब्धता से जुड़ा मुद्दा भी काफी गूंजा, जहां लोगों ने कहा कि महिलाओं और बच्चियों को इलाज के लिए बाहर जाना पड़ता है.

यूरिया की किल्लत और कालाबाजारी पर भड़के किसान

चौपाल में सर्वाधिक चर्चा खाद और यूरिया की उपलब्धता में कमी तथा संभावित कालाबाजारी पर रही. ज्यादातर लोगों ने यूरिया नहीं मिलने की शिकायत को लेकर जनप्रतिनिधियों को घेरा. एमएलसी सौरभ कुमार ने भी किसानों की इस स्थिति पर चिंता जताते हुए राज्य सरकार की नीतियों की खुलकर आलोचना की. हालांकि विधायक उमाकांत सिंह ने बखूबी लोगों के सवालों का जवाब दिया. कहा कि इस वर्ष बाढ़ की स्थिति नहीं होने से फसलों के अच्छे पैदावार की उम्मीद है. इसको लेकर खाद की मांग बढ़ी है, पर हर जगह खाद उपलब्ध कराया जा रहा है. विधायक ने पिछली सरकार पर कटाक्ष करते हुए एनडीए सरकार में खाद उत्पादन में हुई वृद्धि का भी जिक्र किया.

MLC ने जमकर की आलोचना

चौपाल में शिक्षा को लेकर भी गहरी चर्चा हुई. स्थानीय लोगों ने कहा कि चनपटिया में डिग्री कॉलेज नहीं है, जिससे लड़कियों को बेतिया या नरकटियागंज पढ़ाई के लिए जाना पड़ता है, जो लगभग 20 किलोमीटर दूर है. इससे शिक्षा विशेषकर बालिकाओं की उच्च शिक्षा बाधित हो रही है. विधायक उमाकांत सिंह ने अपने जवाब में क्षेत्र में मुख्य सड़कों के निर्माण, मरचा-चिउडा को जीआई टैग, व्यापार वृद्धि, नदी बांधों के सुदृढ़ीकरण, नल-जल योजना, नाली निर्माण, स्वास्थ्य केंद्रों में दवा और डॉक्टरों की उपलब्धता जैसी उपलब्धियों को गिनाया, जबकि एमएलसी सौरभ ने इलाके में कोई भी समुचित विकास नहीं होने का दावा करते हुए खुलकर आलोचना की.

कार्यक्रम के अंत में उपस्थित लोगों को मतदान करने की शपथ दिलाई गई. इसके पूर्व प्रभात खबर इलेक्शन एक्सप्रेस की गाड़ी ने क्षेत्र के लोहियरिया चौक, घोघा चौक, चुहड़ी चौक व कुमारबाग चौक का दौरा किया और लोगों की आवाज को मंच देने का कार्य किया.

संबंधित खबर और खबरें

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version