Bihar Elections 2025: चिराग पासवान ने 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का किया ऐलान, BJP और JDU को होगा फायदा

Bihar Chunav: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार विधानसभा चुनाव में राज्य की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का ऐलान किया है. हालांकि इस दौरान एक बार फिर से स्पष्ट किया कि वह NDA में ही रहेंगे.

By Prashant Tiwari | July 6, 2025 4:23 PM
an image

Bihar Elections 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के ऐलान से पहले केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बड़ा  बयान दिया है.  रविवार को छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में आयोजित ‘नव संकल्प महासभा’ में पासवान ने कहा कि वह बिहार की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेंगे. हालांकि उन्होंने एक बार फिर से स्पष्ट किया कि वह NDA का ही हिस्सा रहेंगे और 243 सीटों पर चुनाव लड़ने का मतलब ये है कि उनकी मौजूदगी सभी सीटों पर रहेगी और वह अपनी पार्टी के साथ ही NDA में शामिल दूसरी पार्टी के उम्मीदवारों के लिए भी वोट मांगेंगे. 

2020 में NDA से अलग चुनाव लड़े थे चिराग

बता दें कि 2020 के विधानसभा चुनाव में चिराग ने NDA से अलग होकर चुनाव लड़ा था. हालांकि इस चुनाव में उन्होंने उन सीटों पर अपने प्रत्याशी नहीं उतारे जहां से बीजेपी और हम के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे थे. 2020 के चुनाव में उन्होंने  जेडीयू के प्रत्याशी जहां से चुनाव लड़ रहे थे वहां चिराग ने अपने प्रत्याशी उतारा था. इसका असर यह हुआ कि जेडीयू महज 43 सीटों पर सिमट कर रह गई थी और राजद गठबंधन 100 से ज्यादा सीटें जीतने में कामयाब रहा था. 

2024 के लोकसभा चुनाव में चिराग से बीजेपी गठबंधन को हुआ था फायदा

वहीं, लोकसभा चुनाव से पहले चिराग की एक बार फिर से NDA गठबंधन में वापसी हुई और चिराग NDA में रहते हुए चुनाव लड़ें. जिसका फायदा उन्हें तो मिला ही साथ ही एनडीए में शामिल पार्टियों को भी हुआ. बिहार में एनडीए 30 सीटें जीतने में कामयाब रही. 

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

युवाओं के बीच बेहद लोकप्रिय हैं चिराग

बिहार की राजनीति पर नजर रखने वाले बताते हैं कि चिराग पासवान की अपील युवाओं में सबसे ज्यादा है. इसका कारण है चिराग हमेशा बिहार और बिहार के युवाओं की बाते करते हैं. वहीं, उनके विपक्षी युवा वोटरों को उतनी गंभीरता से नहीं लेते हैं. 

इसे भी पढ़ें: Bihar: आरती को शाहबाज ने जबरन खिलाया गोमांस, इस्लाम ना अपनाने पर पीटा, बेगूसराय से आया लव जिहाद का मामला

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version