Chirag Paswan:”नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे” दिल्ली जाते ही चिराग पासवान के बदले सुर

Chirag Paswan: चिराग पासवान की यह टिप्पणी नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने पर "अफसोस" व्यक्त करने के दो दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि उसने अपराधियों के सामने "आत्मसमर्पण" कर दिया है.

By Pratyush Prashant | July 29, 2025 10:00 AM
an image

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री और लोजपा (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने सोमवार को कहा कि इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के बाद नीतीश कुमार फिर से बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ लेंगे. पासवान की यह टिप्पणी नीतीश कुमार सरकार को समर्थन देने पर खेद जताने के दो दिन बाद आई है, जिस पर उन्होंने आरोप लगाया था कि उसने अपराधियों के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है.

मेरा विद्रोह,विद्रोह नहीं,बल्कि चिंता है- चिराग पासवान

बिहार में कानून-व्यवस्था की स्थिति का आकलन करने के लिए एक तथ्य-अन्वेषी समिति भेजने के राजद सांसद मनोज झा के सुझाव पर प्रतिक्रिया देते हुए, श्री पासवान ने कहा, “मैं एक बिहारी हूँ. मुझे अपने राज्य की स्थिति समझने के लिए समिति भेजने की ज़रूरत नहीं है. मैं स्थिति जानता हूँ और इसलिए चिंता व्यक्त की.” उन्होंने आगे कहा, “जब मैं मुद्दा उठाता हूँ, तो उन्हें मेरा विद्रोह दिखाई देता है. यह विद्रोह नहीं, बल्कि चिंता है.”

लोजपा (रालोद) प्रमुख ने कहा कि विपक्ष चाहेगा कि राजग टूट जाए, क्योंकि वह अपने बल पर नहीं जीत सकता और केवल विरोधी पक्ष को कमजोर करके ही जीत सकता है.

चिराग पासवान ने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति दोहराई प्रतिबद्धता

बिहार के हाजीपुर से सांसद पासवान ने कहा कि एनडीए चुनावों के लिए एक “विजयी गठबंधन” है और उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दोहराई.

उन्होंने कहा, “मैंने कई बार दोहराया है कि मेरी प्रतिबद्धता और प्यार प्रधानमंत्री के प्रति है. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में (बिहार में) चुनाव लड़े जाएंगे. चुनाव परिणामों के बाद, नीतीश कुमार फिर से मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. निश्चित रूप से वह मुख्यमंत्री होंगे.”

S.I.R पर बोले चिराग पासवान

S.I.R पर चिराग पासवान ने कहा कि पहले भी यह प्रक्रिया चार बार हो चुकी है और इसमें कोई अंतर नहीं आया है, सिवाय इसके कि अब डिजिटल प्रौद्योगिकी को जोड़ दिया गया है. उन्होंने कहा, “पहले, आपको भौतिक दस्तावेज जमा करने पड़ते थे और अब आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.”

केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री ने बताया कि आधार कार्ड में जन्म स्थान स्पष्ट नहीं होता और अगर कोई समस्या हो तो लोग तीन स्तरों पर अपील कर सकते हैं. उन्होंने पूछा, “विपक्ष ने इस मुद्दे पर इतना शोर मचाया. क्या उन्होंने कोई सबूत दिया है जिससे पता चले कि नाम गलत तरीके से हटाए गए हैं?”

चिराग पासवान ने कहा, “केवल गलत तरीके से पंजीकृत नाम ही हटाए जाएंगे. लेकिन साथ ही यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी के साथ अन्याय न हो. हमें यह भी सुनिश्चित करना होगा कि घुसपैठिए हमारे मतदाताओं का फायदा न उठा सके.”

उन्होंने कहा कि हर चुनाव के बाद विपक्ष ही चुनाव आयोग से मतदाता सूचियों में गड़बड़ियों की शिकायत करता था. “ईवीएम अभी ठीक हैं, मतदाता सूचियाँ उनके लिए एक मुद्दा हैं.यह प्रक्रिया अंततः पूरे देश में लागू की जाएगी.”

Also Read: Tej Pratap Yadav : RJD में बाहरी लोगों से घिरे हुए है तेजस्वी, मेरे खिलाफ रची गई साजिश- तेजप्रताप यादव

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version