Bihar Chunav 2025: बिहार में 2025 के विधानसभा चुनाव की सरगर्मी अब और तेज हो गई है. राजनीतिक गलियारों में इन दिनों एक चर्चा जोरों पर है- क्या लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान इस बार खुद विधानसभा चुनावी मैदान में उतरेंगे? इस अटकलें को हवा दी है उनके बहनोई और लोजपा (रा) के सांसद अरुण भारती ने.
अरुण भारती ने एक वीडियो संदेश जारी कर पार्टी के भीतर चल रही रणनीति और जनता की अपेक्षाओं पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि बिहार की जनता चाहती है कि चिराग पासवान अब राज्य की राजनीति में निर्णायक भूमिका निभाएं और सिर्फ लोकसभा ही नहीं, विधानसभा में भी अपनी भागीदारी सुनिश्चित करें.
शाहाबाद से लड़ सकते हैं चुनाव?
वीडियो में अरुण भारती ने खुलासा किया कि चिराग पासवान के चुनाव लड़ने को लेकर पार्टी स्तर पर गंभीर मंथन चल रहा है. उन्होंने कहा, “सर्वे में जो शुरुआती संकेत मिले हैं, उसके अनुसार शाहाबाद की जनता चिराग पासवान को भरपूर समर्थन देने को तैयार है.” उन्होंने यह भी बताया कि पार्टी ने इस विषय में एक व्यापक सर्वे कराया है, जिससे यह तय किया जा सके कि चिराग किस सीट से चुनाव लड़ें, ताकि उनका संदेश पूरे बिहार तक पहुंचे.
‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ की रणनीति
चिराग पासवान लंबे समय से ‘बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट’ का नारा देते आए हैं. उनका कहना है कि बिहार को आगे ले जाने के लिए उन्हें विधानमंडल में सीधी भूमिका निभानी होगी. हाल ही में नालंदा में एक रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा था, “विरोधी घबरा गए हैं कि मैं बिहार आ रहा हूं और विधानसभा चुनाव लड़ूंगा. लेकिन मैं साफ कर दूं कि मेरा मकसद बिहार को बदलना है, और मैं विधानसभा चुनाव जरूर लड़ूंगा.”
जल्द हो सकती है LJP (रा) की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक
अरुण भारती ने जानकारी दी कि पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक जल्द बुलाई जा सकती है, जिसमें सर्वे रिपोर्ट पर चर्चा कर अंतिम निर्णय लिया जाएगा. उनका कहना था कि यह निर्णय केवल रणनीतिक ही नहीं बल्कि जनता की भावना और जमीनी सच्चाई के आधार पर लिया जाएगा.
हाजीपुर से सांसद हैं चिराग पासवान
फिलहाल चिराग पासवान हाजीपुर से सांसद हैं, लेकिन विधानसभा चुनाव में उतरने की तैयारी ने साफ कर दिया है कि वह बिहार की राजनीति में खुद को केवल संसद तक सीमित नहीं रखना चाहते. अब देखना होगा कि LJP (रा) की अगली रणनीति क्या रूप लेती है और क्या चिराग शाहाबाद या किसी अन्य सीट से बिहार विधानसभा चुनाव लड़ने का ऐलान करते हैं.
Also Read: नीतीश कुमार ने युवाओं के लिए खोला विकास का पिटारा, इंटर्नशिप से लेकर गुरु-शिष्य योजना तक कई सौगातें
Bihar Politics: तेजप्रताप यादव का नया सियासी गठबंधन, इन पांच दलों के साथ चुनावी मैदान में उतरने का ऐलान
katoriya vidhaanasabha: कटोरिया के जंगलों से उठी भागीरथ मांझी कि आवाज़, जिसने इतिहास भी बदला और लोकतंत्र भी
नामांकन के समय गिरफ्तारी, जेल में रहकर जीते चुनाव, दरौली में सत्यदेव राम की बेबाक राजनीति की कहानी
Election Express: चुनावी चौपाल में नाराज दिखी सुगौली की जनता, नेता जी से पूछा दिये इतने सवाल