Bihar Elections: चुनावी मोड में दिख रहे सीएम नीतीश, नेताओं को दिया टास्क बोले- पुराने साथियों को लाओ

Bihar Elections: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार गुरुवार को अचानक जेडीयू नेताओं और कार्यकर्ताओं की बैठक बुला ली. 1 अणे मार्ग स्थित सीएम आवास पर हुई इस बैठक में उन्होंने विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर जमीनी फीडबैक लिया और पार्टी के नेताओं को टास्क भी दिया.

By Prashant Tiwari | July 3, 2025 8:31 PM
an image

Bihar Elections, मृणाल कुमार: बिहार के मुख्यमंत्री और जनता दल यूनाइटेड (JDU) के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीतीश कुमार ने गुरुवार को अचानक अपने सरकारी आवास 1 अणे मार्ग पर पार्टी के नेताओं की बैठक बुलाई. बैठक में जेडीयू के कई वरिष्ठ नेता, जिला पदाधिकारी और करीब 350 कार्यकर्ता शामिल हुए. मुख्यमंत्री ने कार्यकर्ताओं से विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियां को लेकर बात-चीत की और साथ ही जमीनी फीडबैक भी लिया.

पुराने कार्यकर्ताओं को साथ लेकर चले: सीएम नीतीश 

उन्होंने कार्यकर्ताओं से स्पष्ट शब्दों में कहा की वे अपने-अपने क्षेत्रों में पार्टी को मजबूत करें, पुराने और समर्पित लोगों को साथ लेकर चले और सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाए. जेडीयू कार्यकर्ता मोहम्मद इकबाल अहमद ने बताया कि मुख्यमंत्री ने पार्टी के हित में जो भी करना संभव हो, वो करने को कहा है. नीतीश कुमार ने यह भी कहा की, “पार्टी के पुराने, समर्पित कार्यकर्ताओं को सम्मान दें और सबको साथ लेकर काम करें.”

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सरकार के काम को लोगों तक पहुंचाने का निर्देश

बैठक में शामिल एक कार्यकर्ता बिंदा चंद्रवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री ने सभी कार्यकर्ताओं को 2025 का लक्ष्य याद दिलाया और कहा की, “इस नारे को कैसे पूरा करेंगे, इस पर सभी को मिलकर काम करना होगा.” जेडीयू कार्यकर्ता संजीव कुमार सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री ने हमारी बातें ध्यान से सुनी और भरोसा दिलाया कि आपकी बातों का ध्यान रखा जायेगा. बैठक का मेन फोकस था की पार्टी की जमीनी पकड़ मजबूत करना और चुनावी तैयारियों को गति देना. नीतीश कुमार ने नेताओं को यह भी समझाया कि वे सरकार की योजनाओं और कार्यो को कैसे आम जनता के बिच ले जाएं ताकि जेडीयू की छवि और मजबूत हो सके.

इसे भी पढ़ें: Bihar Elections: ‘वह एक बार में 700 बूथ लूटता था’, BJP सांसद ने सुनाई शहाबुद्दीन के आतंक की कहानी

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version