मतदाता अधिकारों पर हमले के खिलाफ भाकपा माले का गांव-गांव जनजागरूकता अभियान
Nawada News: भाकपा माले ने 1-31 जुलाई तक नवादा के दो दर्जन गांवों में मतदाता अधिकारों को लेकर अभियान चलाया और केंद्र-राज्य की नीतियों के खिलाफ जनजागरूकता व आंदोलन का आह्वान किया.
By Nishant Kumar | July 7, 2025 8:56 PM
Nawada Political News: विशेष गहन मतदाता पुनरीक्षण की पूरी प्रक्रिया को वापस लेने की मांग को लेकर भाकपा माले एक से 31 जुलाई तक अभियान के तहत नवादा के दो दर्जन गांवों में लोगों को अपने अधिकारों के प्रति जागरूक किया. इसमें पाछिया डीह, खरांट टोला भवानी बिगहा पनसला, रुस्तमपुर, केना, बीबीपुरा, भोलाबिगहा, बरतपुरा नथनपुरा, अमरपुर, जगन्नाथपुर, उड़सा आदि गांव शामिल है.
गांवों में रात में बैठकें
इन गांवों में रात में बैठकें केंद्र और राज्य सरकार द्वारा गरीबों के वोट देने के अधिकार छीनने व नागरिकता समाप्त कर उसके आधिकार से वंचित करने की चल रही साजिश के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है. अपने अधिकार बचाये रखने के लिए आंदोलन में उतरने का आह्वान किया गया. जनसंवाद को संबोधित करते हुए भाकपा माले के जिला कमेटी सदस्य सुदामा देवी ने कहा भाजपा, जेडीयू गरीबों को वोट देने से वंचित कर उसकी नागरिकता छीनना चाहती है, जो गरीबों को लूटा है, छला है.
वहीं, लोगों को वोट देने के लिए सिर्फ रखना चाहती है. भाकपा माले इसके खिलाफ चौतरफा आंदोलन कर रही है. मजदूरों को गुलाम बनाने वाली 4 श्रम कोड को खत्म करने, किसान विरोधी तीन कानून को रद्द करने की मांग को लेकर नौ जुलाई को अखिल भारतीय आम हड़ताल को हमारी पार्टी का सक्रिय समर्थन है. जनसंवाद में राजो चौधरी, बच्चू मांझी, अंबिका मांझी, देवसूरज मांझी, संजू देवी, संपतिया देवी, अनिल मांझी प्रमुख रूप से शामिल थे.