पास बुलाकर की हत्या
उस युवक के पास पहुंचते ही श्रवण की उसके साथ बहस होने लगी. इसके बाद युवक ने तुरंत पिस्टल निकालकर श्रवण के गले और आंख के नीचे गोली मार दी. गोली लगते की श्रवण मौके पर ही गिर गया. इसके बाद बदमाश पैदल ही मौके से फरार हो गए.
कुछ महीने पहले हुई थी मारपीट
श्रवण के दोस्तों ने आनन-फानन में उसे बाइक से दानापुर अनुमंडल अस्पताल लेकर गए, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद भी दोस्त और परिजन उसे पटना के एक निजी अस्पताल लेकर गए. वहां भी डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया. प्राप्त जानकारी के अनुसार कुछ महीने पहले श्रवण की किसी से बहस और मारपीट हुई थी. हो सकता है उसी विवाद को लेकर श्रवण की हत्या की गई है.
बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें
आरोपी की हुई पहचान
घटना की सूचना मिलते ही सिटी SP पश्चिमी, दानापुर ASP और थानाध्यक्ष दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस ने मौके से दो खोखा बरामद किया है. वहीं बदमाश की पहचान को लेकर पुलिस आसपास लगे CCTV वीडियो खंगालने में जुट गई है. इस संबंध में दानापुर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार भारद्वाज ने बताया कि एक युवक को बदमाशो ने गोली मार दी है. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. गोली मारने वाले युवक की पहचान कर ली गई है और जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
(सुमेधा श्री की रिपोर्ट)
इसे भी पढ़ें: Bhojpuri Singer: अब चुनावी दांव खेलने की तैयारी में भोजपुरी इंडस्ट्री का ये मशहूर सिंगर, कहा- किसी पार्टी से जल्द लूंगा टिकट