लालू-राबड़ी और कांग्रेस के शासन काल को बताया बर्बादी का दौर
राजनाथ सिंह ने लालू-राबड़ी और कांग्रेस के शासन काल को बिहार की बर्बादी का दौर बताते हुए कहा कि उन सरकारों के कारण ही राज्य में अपराध, जातिवाद और प्रवासन का बोलबाला रहा. उन्होंने कहा कि राजद और कांग्रेस ने बिहार को गर्त में पहुंचाया अपहरण, रंगदारी और सरकारी संरक्षण में लेन-देन आम बात हो गई थी. चारा ही नहीं, हफ्ता भी खाया जाता था.
‘सरकारी आवासों में होते थे अपहरण के सौदे’
उन्होंने लालू सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि सरकारी आवासों में अपहरण के सौदे होते थे. आज भाजपा और नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार आत्मनिर्भरता की ओर बढ़ रहा है. जो बिहार एक समय बर्बाद हो गया था, आज वह विकास के पथ पर है. रक्षा मंत्री ने केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की एनडीए सरकार की उपलब्धियां गिनाईं और पार्टी की विचारधारा को फिर दोहराया- भाजपा जो कहती है, वही करती है. यही उसकी पहचान है.
बिहार के विकास और भविष्य के रोडमैप के साथ करना है विपक्ष का मुकाबला
राजनाथ सिंह ने विपक्ष की रणनीति पर भी खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि कांग्रेस और राजद आगामी चुनाव में विभाजन की राजनीति करेंगे, जातिवादी एजेंडा चलाएंगे और मुद्दों से भटकाने की कोशिश करेंगे. लेकिन हमें उनका मुकाबला बिहार के विकास और भविष्य के रोडमैप के साथ करना है. राजनाथ सिंह ने दावा किया कि इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए दो-तिहाई बहुमत से सरकार बनाएगा. यह चुनाव जातिवाद नहीं, विकासवाद पर लड़ा जाएगा.
Also Read: मनीष कश्यप जनसुराज में इस दिन होंगे शामिल, प्रशांत किशोर से मुलाकात के बाद तारीख का कर दिया ऐलान…